बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी, जमीन से आसमान तक टाइट सिक्योरिटी, SPG ने डाला डेरा
PM Narendra Modi In Basti

PM Narendra Modi In Basti: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के लिए प्रचार करेंगे. उनके बस्ती आने से पहले उनकी सुरक्षा के लिए सारे जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी ने भी बस्ती में डेरा डाल दिया है. एसपीजी ने पीएम मोदी की सिक्योरिटी को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.
एसपी गोपाल कृष्ण ने जानकारी दी कि पीएम के दौरे के एक दिन पहले से ही आसमान नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. पीएम मोदी की सभा पॉलिटेक्निक में होगी. जिले की सीमा से लगायत कोई हवाई यात्रा नहीं होगी. इसके साथ ही गुब्बारे नहीं उड़ा सकेंगे. ड्रोन उड़ाने की भी परमिशन नहीं है.
PM की सुरक्षा में पहला घेरा एसपीजी, दूसरा अर्धसैनिक बल और तीसरा घेरा पीएसी और पुलिस का होगा. पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, एटीएस के कमांडो सहित 2000 जवान सुरक्षा संभालेंगे.

मंगलवार को ही सीएम आए थे बस्ती
पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भी लोगों से अपील की है.
मंगलवार को ही सीएम योगी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था. बस्ती दौरे की तस्वीरें शेयर कर सीएम योगी ने लिखा था- महर्षि वशिष्ठ की पावन धरा बस्ती की जनता-जनार्दन का एक-एक वोट भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करेगा. 'फिर एक बार मोदी सरकार' के स्वर के साथ पूरा बस्ती संसदीय क्षेत्र गूंज रहा है. आभार बस्ती वासियो!