बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी, जमीन से आसमान तक टाइट सिक्योरिटी, SPG ने डाला डेरा
PM Narendra Modi In Basti
एसपी गोपाल कृष्ण ने जानकारी दी कि पीएम के दौरे के एक दिन पहले से ही आसमान नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. पीएम मोदी की सभा पॉलिटेक्निक में होगी. जिले की सीमा से लगायत कोई हवाई यात्रा नहीं होगी. इसके साथ ही गुब्बारे नहीं उड़ा सकेंगे. ड्रोन उड़ाने की भी परमिशन नहीं है.
PM की सुरक्षा में पहला घेरा एसपीजी, दूसरा अर्धसैनिक बल और तीसरा घेरा पीएसी और पुलिस का होगा. पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, एटीएस के कमांडो सहित 2000 जवान सुरक्षा संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट, इस जिले के तीन गांवों की 292 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहीतमंगलवार को ही सीएम आए थे बस्ती
पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भी लोगों से अपील की है.
यह भी पढ़ें: नारायणपुर में श्रीराम कथा का दिव्य रसपान, आचार्य रामेश्वर नारायण बोले — प्रभु भक्त के भाव को ही देखते हैंमंगलवार को ही सीएम योगी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था. बस्ती दौरे की तस्वीरें शेयर कर सीएम योगी ने लिखा था- महर्षि वशिष्ठ की पावन धरा बस्ती की जनता-जनार्दन का एक-एक वोट भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करेगा. 'फिर एक बार मोदी सरकार' के स्वर के साथ पूरा बस्ती संसदीय क्षेत्र गूंज रहा है. आभार बस्ती वासियो!
ताजा खबरें
About The Author
