मेधा ने किया रजत, डॉ. वी.के. वर्मा, अभिनव, अंकित सिंह का नागरिक अभिनन्दन

मेधा ने किया रजत, डॉ. वी.के. वर्मा, अभिनव, अंकित सिंह का नागरिक अभिनन्दन
Medha News Basti Deen Dayal Tiwari

बस्ती. सामाजिक संस्था मेधा की ओर से बुधवार को प्रेस क्लब में यूपी पीसीएस में चयनित रजत पाण्डेय, जेईई मेन्स में 96.55 परेस्नटाइल लाने वाले अभिनव मिश्रा, कोरोना संकट काल में बेहतर योगदान करने वाले डा. वी.के. वर्मा एवं स्पीच थेरेपिस्ट अंकित सिंह का नागरिक अभिनन्दन करते हुये उन्हें सम्मानित किया गया.

मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि समाज में जो लोग इस कठिन समय में शिक्षा, सेवा के क्षेत्र में उदाहरण बनकर सामने आ रहे हैं उनका हौसला बढाने की जरूरत है .

यह भी पढ़ें: Basti दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप

इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि मेधा की स्थापना पूर्व आईएसए स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने इस उद्देश्य से किया था कि गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति मिले. समाज में बेहतर योगदान करने वालों का नागरिक अभिनन्दन कर मेधा ने जो पहल किया है वह स्वागत योग्य है. डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं से मिलने वाले पुरस्कारों से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की संभावना

कार्यक्रम को कौशल किशोर पाण्डेय, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, मत्स्येन्द्र, मनीष, प्रशान्त पाण्डेय, उमेश, जमुना, ऋषि सिंह, राजेश मिश्र, वृहस्पति, अनूप, शुभम, पंकज, जय प्रकाश गोस्वामी आदि ने सम्बोधित किया.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti