सांसद हरीश द्विवेदी के पिता का निधन, शोक की लहर

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरीश द्विवेदी के पिता साधु शरण दूबे का गुरुवार को निधन हो गया. वह राजधानी लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते हफ्ते से भर्ती थे. स्वर्गीय दूबे के निधन पर राजनीतिक गलियारों और आम लोगों में शोक की लहर है.
इस बाबत फेसबुक पर दी गई एक जानकारी में सांसद ने कहा कि ‘मेरे पूज्य पिता ज़ी नहीं रहे, उनका साथ छूट गया, पिछले कई दिनों से वे अस्वस्थ थे और लखनऊ के लोहिया संस्थान में उनका इलाज चल रहा था, मेरे और मेरे परिवार के लिए ये अपार कष्ट का समय है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.कल दिनांक 13 नवंबर को प्रातः 09 बजे पिता जी के दाह संस्कार हेतु उनकी अंतिम यात्रा हमारे पैतृक निवास ग्राम तेलियाजोत,बस्ती से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी.’

पत्रकार अनूप मिश्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-‘बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के पिता जी का बीमारी से निधन…. विनम्र श्रद्धांजलि.’
Read Below Advertisement
बस्ती सदर के विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने लिखा – ‘मा0 सांसद बस्ती श्री हरीश द्विवेदी जी के पूज्य पिताजी श्री_साधु_शरण_द्विवेदी_जी का दुःखद निधन हो गया है ईश्वर से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों मे स्थान दे और परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’
सांसद के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने भी इस दुःख की घड़ी में संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा- ‘सांसद बस्ती हरीश जी के पूज्य पिताश्री के निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शत शत नमन ‘
.jpg)
बीजेपी नेता विद्यामणि सिंह ने लिखा कि – ‘अत्यंत दुखद आदरणीय सांसद हरीश द्विवेदी जी के पिता जी का स्वर्गवास हो गया भगवान चाचा जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे.’