विधायक संजय ने किया आउट सोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने की मांग

विधायक संजय ने किया आउट सोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने की मांग
Bjp Mla Sanjay Pratap Jaisawal

 बस्ती . भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात किये गये आउट सोर्स कर्मचारियों ‘डूडा’ को सेवा विस्तार दिये जाने की मांग किया है.

पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान जनपद के विभिन्न सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर आउट सोर्सिंग ‘डूडा’ के माध्यम से लैब टेक्नीशियन, डाटा इण्ट्री, ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा बजट के अभाव का हवाला देते हुये  इन्हें पद से हटा दिया गया. इस कारण से एक बड़ा युवा वर्ग बेरोजगार होकर भटक रहा है.

उन्होंने आग्रह किया है कि उक्त पदों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को सेवा विस्तार देकर तैनाती दिया जाय. यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti