विधायक दयाराम चौधरी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपा स्मार्ट फोन, खिले चेहरे
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और वे बच्चों की शिक्षा दीक्षा, उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक सरकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर रही है.
ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि व्लाक स्तर से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शासन स्तर पर स्वीकृत सभी सुविधायें प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जायेंगी. कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, विनय यादव, धर्मराज गुप्ता, नागेन्द्र शुक्ल, राजन पाण्डेय, लालचंद चौधरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र चौधरी के साथ ही आंगनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है