अल्पसंख्यक कांग्रेस की मुहिम, लिख रहे हैं ‘जड़ों की खोज’ पुस्तक

अल्पसंख्यक कांग्रेस की मुहिम, लिख रहे हैं ‘जड़ों की खोज’ पुस्तक
congress basti

बस्ती . अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन मिन्हाजुल हक के अल्पसंख्यक परिवारों के जड़ों की खोज, बिछड़े या भूल चुकी नई पीढी को परिवारांें से जोड़ने की मुहिक शुरू किया है. ‘टूवर्डस आवर रूट्स’ ‘जड़ो की खोज’ पुस्तक का लेखन कर रहे मिन्हाजुल हक ने सोमवार को गांधीनगर स्थित एनआईएस के सभागार में एक गोष्ठी का किताब के स्वरूप पर रोशनी डाली.

बताया कि उनके पूर्वज जमीन्दार थे और देखते ही देखते परिवार के लोग आजादी के बाद कई हिस्सों, गांवों में बट गये. पुस्तक का उद्देश्य बिखरे लोगों को एकजुट कर उन्हें उनके इतिहास और जड़ो से जोड़ना है. इससे सामाजिक स्तर पर बिखराव के बीच तरक्की और समस्याओं का भी आकलन हो सकेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मसीउज्जमा, मास्टर कमरूद्दीन, हिफजुर्ररहमान, महफुजुर्रहमान, मोहिउद्दीन, जिशान, वसीम, फरहान, इमरान, निजामुद्दीन, मिसबाहुल हक, अब्दुल वारी, मो. तारिक आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: UP की पंचायतों में आया पैसा! विकास कार्यों के लिए ₹9.52 करोड़ जारी, अब तेजी से बनेंगी सड़कें और नालियां

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti