अल्पसंख्यक कांग्रेस की मुहिम, लिख रहे हैं ‘जड़ों की खोज’ पुस्तक
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन मिन्हाजुल हक के अल्पसंख्यक परिवारों के जड़ों की खोज, बिछड़े या भूल चुकी नई पीढी को परिवारांें से जोड़ने की मुहिक शुरू किया है. ‘टूवर्डस आवर रूट्स’ ‘जड़ो की खोज’ पुस्तक का लेखन कर रहे मिन्हाजुल हक ने सोमवार को गांधीनगर स्थित एनआईएस के सभागार में एक गोष्ठी का किताब के स्वरूप पर रोशनी डाली.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मसीउज्जमा, मास्टर कमरूद्दीन, हिफजुर्ररहमान, महफुजुर्रहमान, मोहिउद्दीन, जिशान, वसीम, फरहान, इमरान, निजामुद्दीन, मिसबाहुल हक, अब्दुल वारी, मो. तारिक आदि शामिल रहे.
Advertisement
On