लालगंज में दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. लालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित परसांव गांव निवासी प्रवीण पाल को पिपरपाती चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने लालगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि दो युवकों ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री को रात में सोते समय छप्पर में से उठा ले गए थे. मुंह में कपड़ा ठूसकर एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
दावा किया कि दूसरे ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया, मगर वह किसी तरह उनके चंगुल से बच निकली. परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. लालगंज पुलिस मामले में पहले मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की, मगर बाद में दोनों आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास, जान-माल की धमकी के साथ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
On