Kaptanganj Nagar Panchayat Election 2023: कप्तानगंज में नहीं चली इंजनीयरिंग, सपा ने सारे दांव किए फेल, जानें कितने मतों से हारी बीजेपी
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के कप्तानगंज में शनिवार को नगर पंचायत के नतीजे जारी हुए. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा.
नगर पंचायत कप्तानगंज पर सपा का कब्जा हुआ. सपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 925 वोट से जीते. उन्होंने बीजेपी के वीरेंद्र मिश्रा को हराया. सपा प्रत्याशी को 4644 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 3719 वोट मिले. इसके अलावा बसपा को 2343 वोट मिले.
इसके साथ ही हर्रैया नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसी के साथ जिले में सपा का खाता खुल गया है. सपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह राजू ने बीजेपी प्रत्याशी नंदलाल को मात दी है.
नगर पंचायत हरैया पर सपा का फिर कब्जा हो गया है. 15 साल से सपा का कब्जा था. फिर चौथी बार सपा ने की ऐतिहासिक जीतदर्ज की. बीजेपी के प्रत्याशी नन्दलाल गुप्ता को सपा के कौशलेंद्र कुमार सिह ने 1139 मतो से हराया. भाजपा प्रत्याशी नन्दलाल को 3346 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी कौशेलंद्र कुमार सिह ने 4483 मत हासिल किये.