Kanwar Yatra 2023: बस्ती में इस रास्ते पर कांवड़ यात्रा करने से होगी आसानी, जिला प्रशासन ने जारी किया मैप

Kanwar Yatra 2023: बस्ती में इस रास्ते पर कांवड़ यात्रा करने से होगी आसानी, जिला प्रशासन ने जारी किया मैप
basti kanwar yatra 2023 parking news basti city

Kanwar Yatra 2023: बस्ती में कांवड़ यात्रा में शामिल होने वालों के लिए सुविधा के तौर पर जिला प्रशासन ने पहले से ही रास्ता निर्धारित किया है. इस रास्ते पर जाने से यात्रियों को आसानी होगी. इसके साथ ही आम लोगों को भी राहत होगी.

कांवरियों के लिए पूर्व से निर्धारित किये गये रास्ते का विवरण-

श्रावण शिवरात्रि मेला /कावंण यात्रा के अवसर पर जनपद बस्ती से कावंरिया सरयू नदी अयोध्या नया घाट पुल से जल भरने जाते है तथा सरयू नदी से जल भर कर NH-28 से घपीवा थाना परसरामपुर के रास्ते विक्रमजोत, छावनी, हरैया, कप्तानगंज, नगर, फुटहिया चौराहे से अमहट होते हुए चेतक तिराहा होकर डारीडिहा से भदेश्वरनाथ मन्दिर जलाभिषेक करने जाते हैं.

| श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था-

1. आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड .

2. के०डी०सी० कॉलेज ग्राउण्ड .

3. भुंवर काली मन्दिर के पास रामधनी चौधरी का खाली जमीन .

4. मिश्रौलिया स्टेट के आगे प्रकाष्ठा डिपो वन विभाग .

5. सोनूपार चौकी के पास स्थित बाग .

6. ग्राम राजाचक मे खाली जमीन.

7. चांदमारी के पास (दो पहिया वाहनों के लिए).

8. मोहटा चौराहे के पास (नगर के तरफ से आने वाले वाहनों के लिए).

यह भी पढ़ें:

Basti Kanwar Yatra 2023: बस्ती में कांवड़ यात्रा के बीच पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान, यहां देखें पूरा मैप

Kanwar Yatra 2023: कांवड़ियों के लिए बस्ती में खास एप लॉन्च, इस वेबसाइट के जरिए मिलेगी खास मदद

On