Kanwar Yatra 2023: कांवड़ियों के लिए बस्ती में खास एप लॉन्च, इस वेबसाइट के जरिए मिलेगी खास मदद
Basti आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए जिला प्रशासन की खास पहल
Sawan 2023: सावन मास की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गईं हैं. इसी कड़ी में बस्ती में जिला प्रशासन द्वारा एक वेबसाइट लॉन्च की गई है. इस वेबसाइट के जरिेए कांवड़ियों को खासी मदद मिल सकती है. इस वेबसाइट का लिंक है- https://www.sugamkawadbasti.com/
यहां मिलेगा बस्ती का मैप
इसके साथ ही अगर कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवा की जरूरत हो तो उससे जुड़ी लोकेशन भी उन्हें एक क्लिक में ही मिल जाएगी. इसके साथ ही शौचालय और विश्रामगृह की भी जानकारी मिलेगी. इस एप के जरिए कांवड़ियों को शिविर और यात्रा मार्ग की लोकेशन भी मिलेगी.
इसके अलावा इस एप पर आपको कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम हेलप्लाइन, कांवड़ यात्रा का रूट या मैप, रूट डायवर्जन की भी जानकारी मिलेगी. इस एप के जरिए यात्री यह भी जानकारी पा सकते हैं कि रूट पर पेट्रोल पंप कहां हैं. वहीं यह भी जाना जा सकेगा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किन लोगों की तैनाती बतौर मजिस्ट्रेट हुई है.
डीएम बस्ती ने की अपील
उधर, जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने कांवड़ियों के लिए संदेश जारी किया है. एक संदेश में डीएम बस्ती ने कहा कि जनपद बस्ती में सभी श्रद्धालु कांवड़ियों का स्वागत है. जनपद बस्ती से प्रत्येक वर्ष लगभग 50 लाख कांवड़ियों गुजरते है. सभी कांवड़ियों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिये एक नई पहल करते हुये जिला प्रशासन द्वारा एक मोबाईल ऐप तैयार करायी गई है.
डीएम ने कहा कि एक क्लिक मात्र से ही कांवड मार्ग पर चिकित्सा कैम्प/सहायता, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, खान-पान के लिये होटल/ढाबों, शौचालयों एवं सी0एन0जी0/पैट्रोल पम्प की लोकेशन प्राप्त कर असुविधा से बचा जा सकता है.मजिला प्रशासन आपकी सुखमय यात्रा की कामना करता है.