उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोविड के चलते मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोविड के चलते मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
basti udyog vyapara mandal

बस्ती. बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर उन व्यापारियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी जो कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके हैं. जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने शोक संदेश पढ़कर सुनाया, इसके बाद सभी व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर साथियों को श्रद्धांजलि दी. सभी ने एकमत से व्यापारियों के पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिये सरकार से मांग की.

जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल में जान गंवा चुके व्यापारियों के परिवारों को 10 लाख रूपये की मदद दिये जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया. उन्होने कहा व्यापारी समाज को कोरोना काल में दोहरी विपत्ति का सामना करना पड़ा. एक तो उनका रोजगार खत्म हो गया था दूसरे अपने स्वजनों को भी खोना पड़ा.

उन्होंने ज्ञात अज्ञात मृत व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा व्यापार मंडल शीघ्र ही एक उपसमिति का गठन कर व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना पर काम शुरू करेगा. इसके लिये सभी व्यापारियों को एकजुटता का परिवय देते हुये सहयोग को आगे आना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

श्रद्धांजलि सभा को जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संजय अग्रहरि, युवा विंग के अध्यक्ष अर्जित कसौधन, मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, अखिलेश राज, नीरज कसौधन आदि ने सम्बोधित किया. आकाश गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, डा. अरविन्द चौधरी, सुरेश कसौधन, रवि चौधरी, विजय गुप्ता, ऋषभ, संदेश कसौधन, अभिषेक, अजय सहाय आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti