UP Politics: ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर घमासान, मेधा पार्टी ने BJP नेतृत्व पर साधा निशाना
Leading Hindi News Website
On
मेधा पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के ब्राम्हण विधायकांें की बैठक पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी द्वारा दी गई चेतावनी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि भाजपा संगठन का अनुशासन उस समय कहा चला जाता है जब क्षत्रिय विधायकों की कुटुम्ब बैठक होती है. पंकज चौधरी स्वयं कुर्मी महासभा समेत अनेक जातीय संगठनों के कार्यक्रमों में जाते ही रहते हैं.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि भाजपा के रणनीतिकार शायद इस सच से मुंह चुरा रहे हैं कि ब्राम्हण जब तक कांग्रेस के साथ रहा उसकी सत्ता बनी रही और जब बहुजन समाज पार्टी के साथ आया और बसपा ने ‘हाथी नहीं गणेश है, ब्रम्हा , विष्णु महेश है’ का नारा दिया तो उसकी सरकार बन गई.
कहा कि भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव में करारी मुंह की खाने के बाद भी भाजपा के कुछ नेताओं में सत्ता का अहंकार सिर चढ कर बोल रहा है. कहा कि राजनीति जाति से कभी मुक्त नहीं रही किन्तु केवल ब्राम्हण विधायकों की बैठक मात्र से भाजपा नेतृत्व का सच सामने आने लगा है. कहा कि यदि पार्टी ने समय रहते संयम न बरता तो ब्राम्हणों की नाराजगी 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पर भारी पड़ सकती है इसमें कोई संदेह नहीं.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है