ओमवीर हॉस्पिटल विवाद: बस्ती में मृतक परिजन ने डीएम से रिपोर्ट के संलग्नक और मृत्यु प्रमाण पत्र की लगाई गुहार

डीएम को दिये पत्र में वीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि जांच टीम की रिपोर्ट की प्रति उन्हें प्राप्त हो गई है, लेकिन उसमें दर्ज पाँच बिंदुओं से जुड़े संलग्नक अब तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
बिना इन संलग्नकों के रिपोर्ट अधूरी प्रतीत होती है और असली तथ्य स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही पीड़ित ने यह भी उल्लेख किया कि उनके पिता स्वर्गीय पल्टूराम की मृत्यु के मामले में उन्होंने 14 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी को आवेदन देकर विलम्बित मृत्यु पंजीकरण की अनुमति मांगी थी, ताकि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो सके।

किन्तु डेढ़ महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अर्जी में दो प्रमुख मांगें रखी गई हैं। पहली, जांच रिपोर्ट में उल्लिखित पाँचों बिंदुओं से संबंधित संलग्नक अभिलेखों सहित उपलब्ध कराए जाएं, और दूसरी, मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किया जाए। आवेदन के साथ जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूर्व में भेजे गए पत्र भी संलग्न किए गए हैं।
स्थानीय स्तर पर यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच रिपोर्ट से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक होंगे तभी मामले की सच्चाई सामने आएगी। वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि प्रशासन त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई कर परिवार को न्याय दिलाने की पहल करे।