गोंडा को मिलेगी 2 नई प्रीमियम ट्रेन

पहली ट्रेन: छपरा से दिल्ली के बीच
रविवार से शुरू की गई पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन यात्रियों को सामान्य श्रेणी में तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंबर: 05133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल शाम 5:17 बजे बभनान पहुंचेगी. इसके बाद यह मनकापुर में 6:00 बजे और गोंडा में 6:40 बजे ठहरेगी.
दूसरी ट्रेन: दरभंगा से मदार (अजमेर)

सोमवार से एक और अमृत भारत विशेष ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. यह ट्रेन दरभंगा से मदार (अजमेर) के बीच संचालित की जाएगी. ट्रेन नंबर:- 05587 दरभंगा-मदार रात 10:30 बजे मनकापुर और 10:52 बजे गोंडा पहुंचेगी. इससे बिहार और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
यात्रियों को बड़ी राहत
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि "ये ट्रेनें सामान्य श्रेणी की प्रीमियम सुविधाओं वाली होंगी. त्योहारों के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अब यात्रियों को कम समय में लंबी दूरी तय करने का एक और आरामदायक विकल्प मिल गया है."
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।