Basti News: सालों पुराने रास्ते पर कब्जे की कोशिश, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
1.jpg)
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
पत्र में कहा गया है कि मुहम्मद सहाबुद्दीन पुत्र सादिक अली वर्षो पुराने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लेना चाहते हैं। सभी खातेदारों ने मकान बनवाते समय 8 फिट रास्ता छोड़ा है, कहीं-कहीं इण्टर लाकिंग भी हो गया है। इसी रास्ते से मुहम्मद सहाबुद्दीन भी गुजरते हैं किन्तु वे रास्ते को बंद कर देना चाहते हैं। इसे लेकर थाना दिवस पर शिकायत किया गया। हल्का लेखपाल ने मौके पर निरीक्षण किया। इसके बावजूद मुहम्मद सहाबुद्दीन रास्ता बंद कर देना चाहता है। मांग किया कि रास्ते बंद न होने पाये।
उप जिलाधिकारी सदर को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से वहीदा खातून, मो. आलम, इमरान? लैश मोहम्मद, प्रेमलता, सुरेन्द्र, लालजी, अवधेश कुमार, बुसरा खातून, शबाना खातून, नाजरा खातून, खुशबू खान, रामयज्ञ, राजमणि आदि शामिल रहे।
On