बस्ती को फिर मिले नए डीएम, दिव्या मित्तल को सरकार ने किया प्रतीक्षारत, जानें नए जिलाधिकारी का नाम

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में एक बार फिर नए IAS को जिलाधिकारी पद पर नियुक्ति दी गई है. बताया जा रहा है कि मीरजापुर की जिलाधिकारी रहीं दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. अब IAS आंद्रा वामसी को बस्ती जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.... बने रहें हमारे साथ
इससे पहले जिले की कमान, IAS प्रियंका निरंजन के हाथों में थी, हालांकि उन्हें शासन ने बीते दिनों मीरजापुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया था. वहीं दिव्या मित्तल को बस्ती की जिम्मेदारी दी गई थी.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दिव्या मित्तल से बस्ती की जिम्मेदारी वापस क्यों ली गई. हालांकि विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि शासन, उनके उन वीडियोज से नाराज था, जिसमें गुलाब के फूलों की उन पर वर्षा की जा रही थी.
इतना ही नहीं जब बीते दिनों राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती आई थीं, तब भी दिव्या मित्तल नहीं पहुंची थी. प्रियंका निरंजन ने ही जिले में नजर आई थीं. उन्होंने ही राज्यपाल को बस्ती का दौरा कराया था और सरकारी कार्यक्रमों में शामिल थी.
इस बारे में प्रभारी डीएम राजेश प्रजापति ने दावा किया था कि शासन की ओर से प्रियंका निरंजन को बस्ती रहने के निर्देश मिले थे.
ताजा खबरें
About The Author
