बस्ती में 79वां स्वतंत्रता दिवस: ध्वजारोहण, प्रभातफेरी और देशभक्ति गीतों से गूंजा शहर

बस्ती में 79वां स्वतंत्रता दिवस: ध्वजारोहण, प्रभातफेरी और देशभक्ति गीतों से गूंजा शहर
बस्ती में 79वां स्वतंत्रता दिवस: ध्वजारोहण, प्रभातफेरी और देशभक्ति गीतों से गूंजा शहर

स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान "15 अगस्त अमर रहें" और "भारत माता की जय" के नारों से वातावरण गूंज उठा।

मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे का अभिवादन किया और राष्ट्रगान गाया। सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र वातावरण में नए बदलाव के साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान देकर संतुलित शक्ति के साथ पूर्ण विकसित बनें। सभी अधिकारी-कर्मचारी उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समाधान करें।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, अपर आयुक्त न्यायिक सुरेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकांत पांडेय, अपर आयुक्त वित्त आत्म प्रकाश बाजपेयी, डीडी पंचायत समरजीत यादव ने भी विचार व्यक्त किए। जीजीआईसी की छात्राओं अनुष्का, नमिता तिवारी, पलक सोनी, रीत तुलस्यान, नुसरत फातिमा ने शिक्षिका श्यामा देवी के नेतृत्व में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसे मंडलायुक्त ने पुरस्कृत किया। संचालन जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पौधरोपण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर हमें आजादी के लिए बलिदान देने वाले सेनानियों को याद करना चाहिए और अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि हम स्वतंत्र देश में उन्हीं बलिदानियों की वजह से हैं और अधिकारियों को जनता के प्रति मृदुभाषी रहकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम न्यायिक शशि चंद्र द्विवेदी, रश्मि यादव, ओएसडी रमाशंकर पटेल, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नाजिर जितेंद्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, जीजीआईसी शिक्षिका मानवी सिंह सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti