रोटरी बस्ती ग्रेटर का विस्तार’ कन्याओं के विवाह में दिया सहयोग

Leading Hindi News Website
On
ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्यो को देखते हुए क्लब ने रो.धरमवीर सिंह बग्गा को क्लब उपाध्यक्ष चार्ज इन (अम्बेडकर नगर) बनाया गया जिसमें रोटरी तथा बस्ती ग्रेटर का विस्तार सेवा क्षेत्र में हो सकें.
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियने लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सचिव मुनीरुदीन अहमद, कोषाध्यक्ष रो.अच्युत अग्रवाल, चार्टर उपाध्यक्ष रो.डा वी के वर्मा, रो.टी एस श्रीवास्तव,रो.विमल कुमार तुलस्यान,रो.प्रतिभा गोयल,रो.आंकाक्षा अग्रवाल,श्री अशोक अग्रवाल एडवोकेट सहित टाण्डा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह जानकारी क्लब के चार्टर अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक रो.किशन कुमार गोयल दी. कहा कि ऐसे समाजिक कार्यों का कोई दायरा और सीमा नहीं होता है.
On
ताजा खबरें
About The Author
