राष्ट्रीय लोकदल की बस्ती इकाई का विस्तार, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

इसके साथ ही रूधौली विधानसभा के लिये गठित चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय युवा महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर जयंत चौधरी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है. पार्टी ने किसानों से जुड़े मुद्दों, महगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर विपक्ष की सशक्त भूमिका निभाई है. रालोद नेता ने कहा यूपी में साल 2022 में परिवर्तन के स्पष्ट संकेत हैं. ऐसे में हर काय्रकर्ता खुद को जयंत चौधरी मानकर जनता की आवाज बनने का प्रयास करे.
प्रदेश युवा महासचिव अजय सिंह ने कहा यूपी में जनता को न्याय नही मिल रहा है. सरकारी कर्मचारी, अफसर पुलिस सब सत्ता के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं. चारो ओर त्राहि त्राहि मची है. जनता को जागरूक होकर परिवर्तन के लिये आवाज बुलंद करनी होगी. जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा यूपी में 2022 में सत्ता परिवर्तन नही हुआ तो जनता को फिर पछताना पड़ेगा और महगाई, बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था अपने चरम पर होगी. मौके पर शिवकुमार गौतम, रहमान खान, वकास अहमद, सुजीत कुमार शुक्ला, अतुल सिंह, बब्बू खान, रवि तिवारी, चुन्नू राय, दिलीप चौधरी, दूधराम पटेल, राजन सिंह, लालू यादव, कमल सोनकर आदि मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
