Durga Puja 2024: केरल के तर्ज पर तैयार हो रही यूपी के बस्ती में मां दुर्गा प्रतिमा की ये प्रतिमा, दूसरे जिलों से देखने आते हैं लोग

shardiya navratri 2024
Durga Pooja 2024

Durga Puja 2024: केरल के तर्ज पर तैयार हो रही यूपी के बस्ती में मां दुर्गा प्रतिमा की ये प्रतिमा, दूसरे जिलों से देखने आते हैं लोग
basti surtihatta Durga Puja 2024 (1)

Basti Durga Pooja: उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों पुलकित और प्रसन्नचित्त है. यहां बस्ती का दुर्गा पूजा वैभव फिर समूची सृष्टि में गूंजने वाला है. बस्ती जिले के पास सुर्तीहट्टा स्थान पर दिव्य गुफा की तैयारी जो सुर्खियो में इस समय बंधा है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगा. यह जगह अपने आप में काफी खास है. हर साल की तरह इस साल भी मां का गुफा ऐतिहासिक हाने वाले हैं.

दुर्गापूजा के उत्सवी माहौल में प्रखंड बस्ती का बाजार व आस-पास का गांव डूब गया है. चारो ओर देवी भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. हिमालय पर्वत की गुफा की आकृति तैयार करने का कार्य चल रहा है. सुतीहट्टा बाजार में दुर्गा पूजा समिति हिमालय पर्वत की तरह गुफा का पंडाल बनाया जा है. स्थानीय बाजार में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा व पंडालों को आकर्षक रूप देने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

basti Durga Puja navratri 2024

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

तैयार हो रही राम मंदिर की आकृति
दुर्गापूजा समिति द्वारा पंडाल में मुख्य राम मंदिर की आकृति तैयार की जा रही है. महादेव के कई गुफा आपने देखे होंगे पर यह गुफा बेहद इस बार खास है. बस्ती जिले का यह एक ऐसा गुफा है. जहां भगवान भोले के सामने मां दुर्गा विराजमान होगी. जो इस गुफा को और खास बना देगा. अकसर महादेव के साथ मां पार्वती दिखाई देती है. इस पंडाल की पूरी हाइट 60 की मापी गयी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्किल रेट को लेकर अपडेट, शहर से गाँव तक जमीनों के बढ़ेंगे दाम

जिसमें से मां का काया 10 फीट है मां दुर्गा की मूर्ति केरला के तर्ज पर तैयार हो रहा है और महादेव का स्वरूप 12 फीट है यह मूर्ति दिल्ली से आ रही है. गुफा की पूरी लम्बाई 250 मी0 तय की गई हैं. इस गुफा के अन्दर विशाल बाण गंगा भी मिलेगा. इसका शुभारंभ दशहरा के दिन होनी सुनिश्चित हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बिछ सकती है नई रेल लाइन, आसान हो जायेगा सफ़र

On