Durga Puja 2024: केरल के तर्ज पर तैयार हो रही यूपी के बस्ती में मां दुर्गा प्रतिमा की ये प्रतिमा, दूसरे जिलों से देखने आते हैं लोग
shardiya navratri 2024
Durga Pooja 2024
Basti Durga Pooja: उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों पुलकित और प्रसन्नचित्त है. यहां बस्ती का दुर्गा पूजा वैभव फिर समूची सृष्टि में गूंजने वाला है. बस्ती जिले के पास सुर्तीहट्टा स्थान पर दिव्य गुफा की तैयारी जो सुर्खियो में इस समय बंधा है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगा. यह जगह अपने आप में काफी खास है. हर साल की तरह इस साल भी मां का गुफा ऐतिहासिक हाने वाले हैं.
तैयार हो रही राम मंदिर की आकृति
दुर्गापूजा समिति द्वारा पंडाल में मुख्य राम मंदिर की आकृति तैयार की जा रही है. महादेव के कई गुफा आपने देखे होंगे पर यह गुफा बेहद इस बार खास है. बस्ती जिले का यह एक ऐसा गुफा है. जहां भगवान भोले के सामने मां दुर्गा विराजमान होगी. जो इस गुफा को और खास बना देगा. अकसर महादेव के साथ मां पार्वती दिखाई देती है. इस पंडाल की पूरी हाइट 60 की मापी गयी है.
जिसमें से मां का काया 10 फीट है मां दुर्गा की मूर्ति केरला के तर्ज पर तैयार हो रहा है और महादेव का स्वरूप 12 फीट है यह मूर्ति दिल्ली से आ रही है. गुफा की पूरी लम्बाई 250 मी0 तय की गई हैं. इस गुफा के अन्दर विशाल बाण गंगा भी मिलेगा. इसका शुभारंभ दशहरा के दिन होनी सुनिश्चित हुआ है.