Durga Puja 2024: केरल के तर्ज पर तैयार हो रही यूपी के बस्ती में मां दुर्गा प्रतिमा की ये प्रतिमा, दूसरे जिलों से देखने आते हैं लोग
shardiya navratri 2024
Durga Pooja 2024
.jpg)
दुर्गापूजा के उत्सवी माहौल में प्रखंड बस्ती का बाजार व आस-पास का गांव डूब गया है. चारो ओर देवी भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. हिमालय पर्वत की गुफा की आकृति तैयार करने का कार्य चल रहा है. सुतीहट्टा बाजार में दुर्गा पूजा समिति हिमालय पर्वत की तरह गुफा का पंडाल बनाया जा है. स्थानीय बाजार में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा व पंडालों को आकर्षक रूप देने की तैयारी है.

तैयार हो रही राम मंदिर की आकृति
दुर्गापूजा समिति द्वारा पंडाल में मुख्य राम मंदिर की आकृति तैयार की जा रही है. महादेव के कई गुफा आपने देखे होंगे पर यह गुफा बेहद इस बार खास है. बस्ती जिले का यह एक ऐसा गुफा है. जहां भगवान भोले के सामने मां दुर्गा विराजमान होगी. जो इस गुफा को और खास बना देगा. अकसर महादेव के साथ मां पार्वती दिखाई देती है. इस पंडाल की पूरी हाइट 60 की मापी गयी है.
जिसमें से मां का काया 10 फीट है मां दुर्गा की मूर्ति केरला के तर्ज पर तैयार हो रहा है और महादेव का स्वरूप 12 फीट है यह मूर्ति दिल्ली से आ रही है. गुफा की पूरी लम्बाई 250 मी0 तय की गई हैं. इस गुफा के अन्दर विशाल बाण गंगा भी मिलेगा. इसका शुभारंभ दशहरा के दिन होनी सुनिश्चित हुआ है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।