Basti समेत पांच जिलों के जिलाधिकारियों का हुआ तबादला, 8 IPS का भी ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
.jpg)
लोकसभा चुनाव के बाद अफसरों के बहुप्रतिक्षित ट्रांसफर की शुरूआत हो गई है. IAS की बात करें तो रवीश गुप्ता - बस्ती DM, नागेंद्र सिंह - DM बाँदा, अनुज कुमार- DM मुरादाबाद , राजेंद्र पैसिया - DM संभल और अजय द्विवेदी - DM श्रावस्ती नियुक्त किए गए हैं. मानवेंद्र सिंह ,दिनेश सिंह ज़िलों से हटाये गये.
UP IPS transfers की बात करें तो सतपाल अंतिल - मुरादाबाद . अनुराग आर्या - बरेली. मेरठ - विपिन टाडा, रोहित सिंह - सहारनपुर बरेली के सुशील - एसएसपी STf, आदित्य लाँगेह- चंदौली , हेमराज मीना - आज़मगढ़ और अनिल कुमार- प्रतापगढ़ के एसपी बनाए गए हैं.
.jpg)
संभल डीएम मनीष बंसल सहारनपुर के डीएम बनाए गए. उधर श्रावस्ती में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा का हुआ तबादला .श्रावस्ती के अब नये DM के रूप अजय त्रिवेदी संभालेंगे कार्यभार.
मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी का हुआ तबादला- जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की जगह अब अनुज कुमार सिंह बने मुरादाबाद के नए जिलाधिकारी.एसएसपी हेमराज मीणा की जगह अब सतपाल होंगे मुरादाबाद के नए एसएसपी.
ताजा खबरें
About The Author
