जरूरतमंदों में किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . कोरोना संकट काल के दौरान शान्ती चेरीटेविल ट्रस्ट अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ के संयोजन में चरणबद्ध ढंग से जरूरतमंदों, में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किये जाने का क्रम जारी है. सोमवार को बभनगांवा, रामेश्वरपुरी मोहल्ले में जरूरतमंदों, में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करते हुये ट्रस्ट अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ ने कहा कि साझा प्रयास से ही इस महामारी पर नियंत्रण हो सकेगा.
लोगों से आग्रह किया कि मास्क अवश्य लगाये और यह प्रयास करें कि आस पास का कोई गरीब परिवार भूखों न सोने पाये. इस कोरोना काल और लॉक डाउन में अनेक लोगों की रोजी रोटी छिन गई है और कई परिवारों पर वज्रपात हुआ है. अनेक बच्चे अनाथ हो गये. प्रयास होगा कि यथा संभव पीड़ितों की मदद चरणबद्ध ढंग से जारी रखा जाय.यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से हेमलता पाण्डेय एडवोकेट, सुषमा त्रिपाठी, दिलीप मिश्रा, सतीश पाण्डेय, अमरेश दूबे, टुनटुन सिंह, परमवीर सिंह, अन्नू पाण्डेय, सूर्यमणि पाण्डेय आदि ने सहयोग किया.
On