जरूरतमंदों में किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण

Leading Hindi News Website
On
लोगों से आग्रह किया कि मास्क अवश्य लगाये और यह प्रयास करें कि आस पास का कोई गरीब परिवार भूखों न सोने पाये. इस कोरोना काल और लॉक डाउन में अनेक लोगों की रोजी रोटी छिन गई है और कई परिवारों पर वज्रपात हुआ है. अनेक बच्चे अनाथ हो गये. प्रयास होगा कि यथा संभव पीड़ितों की मदद चरणबद्ध ढंग से जारी रखा जाय.
मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से हेमलता पाण्डेय एडवोकेट, सुषमा त्रिपाठी, दिलीप मिश्रा, सतीश पाण्डेय, अमरेश दूबे, टुनटुन सिंह, परमवीर सिंह, अन्नू पाण्डेय, सूर्यमणि पाण्डेय आदि ने सहयोग किया.
On
ताजा खबरें
About The Author
