यूपी के बस्ती में हरे पेड़ों की अवैध कटान रोकने की मांग
Leading Hindi News Website
On
बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र की हरिपालपुर निवासिनी राजपती देवी पत्नी अनुरूद्ध ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्रामसभा के बंजर भूमि पर स्थित हरे पेड़ों की अवैध कटान रोके जाने की मांग किया है।
पत्र में राजपती देवी ने कहा है कि गांव के ही जय प्रकाश पुत्र जियालल की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटान कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दुबौलिया पुलिस को सूचना देकर पेड़ों को बचाने की मांग किया गया था किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। राजपती देवी ने जिलाधिकारी से हरे पेड़ों की अवैध कटान रोकेे जाने की मांग किया है।
On