बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, जेई व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Basti News
ह्वाट्सएप चैट पर जान-माल की धमकी
उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में चौका देने वाला मामला सामने आया है। बस्ती में एक व्यापारी का सरेआम अपहरण हो गया। इस दौरान आस पास के एरिया मंे सन्नाटा पसरा है। लोगो एक दूसरे में कहासुनी कर रहे हैै। एक नौजवान व्यापारी के अपहरण की बात सामने आ रही है। अपहरण के बाद ह्वाट्सएप चैट पर जान-माल की धमकी देने का मामला सामने आया तो परिजनों सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ह्वाट्सएप पर मिली धमकी में व्यापारी के भाई को संबोधित करते हुए लिखा है कि कहीं शिकायत की तो तुम्हारे भाई की लाश मिलेगी। मामला बस्ती के गौर थाना क्षेत्र का है। बस्ती पुलिस और एसओजी अपहृत व्यापारी की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक यह वारदात किसने किया कुछ भी जानकारी हासिल नही हुआ।
युवती संग दुष्कर्म की घटना
जेई व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग
विकास खंड सल्टौआ की ग्राम पंचायत औड़जंगल में जिला पंचायत निधि से बनाई जा रही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। ग्रामीणों में घटिया निर्माण को लेकर काफी रोष है। कोठिला करीमनगर मार्ग से औड़जंगल सुरजूपुर गांव जाने वाले लिंक मार्ग पर राम सिंह की दुकान से अरविंद के घर तक 41.47 लाख रुपये की लागत से 855 मीटर सड़क निमार्ण का कार्य करीब एक माह से चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान कार्यस्थल पर ठेकेदार व उनके आदमी तो होते हैं, लेकिन विभागीय जिम्मेदार जांच के लिए नहीं आते हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने गांव के सफाई कर्मी को बुलाकर सड़क पर झाड़ू लगवानी शुरू की तो उस पर डाली गई गिट्टियां झाड़ू के साथ उखड़ने लगी। जांच टीम गठित की गई है। सोमवार को टीम स्थलीय जांच करेगी। जांच के बाद जेई व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
रास्ते में ही तोडा़ दम
रुधौली थानाक्षेत्र के रुधौली-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित धंसा चौराहे के निकट रिटायर्ड होमगार्ड को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर घायल को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसी थाने के धंसा निवासी रामकन्हैया पुत्र रामसुमेर रिटायर्ड होमगार्ड थे। वे किसी काम से धंसा चौराहे पर गए थे। लौटते वक्त रुधौली की तरफ आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर हुए रामसुमेर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।