Congress Pratigya Rally में गोरखपुर जा रही बस का बस्ती में एक्सीडेंट, 12 से अधिक घायल; 1 की मौत

congress pratigya rally gorakhpur, bus accidnet in chhawani ,basti bus accident, up election 2022

Congress Pratigya Rally में गोरखपुर जा रही बस का बस्ती में एक्सीडेंट, 12 से अधिक घायल; 1 की मौत
congress pratigya rally basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. बताया गया कि बस को पीछे से आ रही बस तो टक्कर मार दी. इस घटना में 12 से ज्यादा लोग गंभीर हैंऔर 1 साइकिल सवार की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएसची छावनी भिजवाया. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अयोध्या रेफर किया गया वहीं साइकिल सवार का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टमन के लिए भेजा. 

बताया गया कि घटना रविवार को उस वक्त हुई जब सभी गोरखपुर जा रहे थे. छावनी थाना क्षेत्र के एन.एच.28 पर पचवस गांव के पास खड़ी बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया.

अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर पुलिस की गिरफ्त में हैं या भाग गए हैं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के ड्राइवर के बार में समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं थी.

 

On