कांग्रेस नेता पंकज का दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले पुलिस ने किया डिटेन
हिरासत में लिए जाने की पुष्टि किसी सूत्र और प्रशासन के जरिए नहीं
बस्ती. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देजनर जिलों का दौरा कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती आने वाले हैं. इस दौरान वह स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे और कोविड केयर सेटर्स का निरीक्षण करेंगे.
दूसरी ओर सीएम के दौरे से पहले कांग्रेस नेता पंकज द्विवेदी ने दावा किया है कि उन्हें बस्ती पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट के जरिए द्विवेदी ने यह दावा किया.दो ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा- 'आज मुख्यमंत्री का बस्ती जनपद में आगमन हो रहा है. रात में 12 बजे अपराधियों के तरह मेरी गिरफ्तारी योगी के कायरता को दरसाता है कितना गिरफ्तार कराओगे योगी जी. मैं आदरणीय राहुल गांधी जी का सिपाही हूँ और मेरे राजनैतिक गुरु आदरणीय अजय लल्लू जी जी हैं. वही अजय लल्लू जी जो अपने उम्र से ज़्यादा बार जनता के सेवा में जेल काट चुके हैं. डरेंगे नही हम आपके अत्याचार से लड़ेंगे. जय कांग्रेस.'
हालांकि उनके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि किसी सूत्र और प्रशासन के जरिए नहीं हो सकी.
अपने उम्र से ज़्यादा बार जनता के सेवा में जेल काट चुके हैं।
— Pankaj Dwivedi (@ReallyPankajInc) May 27, 2021
डरेंगे नही
हम आपके अत्याचार से लड़ेंगे
जय कांग्रेस
एक बयान जारी कर कांग्रेस नेता ने कहा कि - 'योगी सरकार में लोकतंत्र खतरे में है. एक ओर जहां कांग्रेस आलाकमान और हमारे स्थानीय नेता लगातार कमियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहे हैं तो वहीं सीएम सिर्फ अफसरों की बात सुन रहे हैं.'
द्विवेदी ने कहा कि सरकार को कोरोना महामारी के साथ-साथ लोगों के रोजगार और उनकी आमदनी पर भी कुछ करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम योगी चाहें तो कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रस्तावित न्याय योजना का कुछ ही हिस्सा लागू कर गरीबों के खाते में एक निश्चित धनराशि भेजें, ताकि उनको भोजन और रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए कमी का सामना ना करना पड़े