Basti News: शत-प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने की ठोस कार्य योजना बनाएं - संजय शुक्ल
Basti News
बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा 27 जनवरी से परिषदीय स्कूलों के बच्चों का निपुण असेसमेंट होना है. शत - प्रतिशत बच्चे निपुण हो इसके लिए आप सभी ठोस कार्य योजना बनाएं. सभी बच्चे निपुण हों यह तभी संभव है जब विद्यालय से लेकर संकुल स्तर और ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षक, शिक्षक संकुल, एआरपी और बीईओ सभी लोग मिलकर एक बेहतरीन कार्य योजना के साथ काम करें.
बैठक के नोडल प्रवक्ता इमरान और निपुण भारत मिशन के जिला समन्वयक आलोक त्रिपाठी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की गई. उन्होंने दिसम्बर माह में डायट मेंटर, एसआरजी और एआरपी द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. सपोर्टिव सुपरविजन, स्पॉट असेसमेंट, शिक्षकों के साथ संवाद, समय सारिणी तथा पाठ्यक्रम, संदर्शिका, शिक्षक डायरी, मासिक शिक्षक संकुल बैठक, आगामी माह की अकादमिक योजना आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.
एसआरजी अंगद पाण्डेय ने एआरपी के कार्यों में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया साथ ही पठन-पाठन के माहौल को बेहतर बनाने और विद्यालयों को निपुण बनाने के तरीके साझा किए. विभिन्न ब्लॉकों के बीईओ और एआरपी ने जनवरी माह की कार्ययोजना के साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन के बेहतर माहौल बनाने के तरीके साझा किए.
बैठक में बीईओ विजय आनंद, धीरेन्द्र त्रिपाठी, ममता सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, अनिका सिद्दीकी सहित जनपद के एआरपी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है