CM Yogi In Basti: बस्ती की गुहार- काश हमारी सड़क से भी गुजरते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...
Basti News: अधूरी सड़क पर गढ्ढों की भरमार
By Anoop Mishra
Leading Hindi News Website
On

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सुगबुगाहट के बाद जागे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. शहर के मुख्य मार्ग में शुमार दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन तक की सड़क बनने लगी है. लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार ये सड़क अभी दक्षिण दरवाजा से सब्जी मण्डी तक ही बनेगी.
शहर के सड़कों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. लोेग कहने लगे है की मुख्यमंत्री के आने की सुगबुगाहट के बाद जिस तरह से आनन-फानन में सड़क बन रही है.
उससे अधिकारियों द्वारा धन की कमी का दिखावटी रोना रोया जा रहा है. सरकार कहती रहती है की सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये. लेकिन शहर की सड़कों में ही गढ्ढों की भरमार है. इन गढ्ढों को अधिकारी देख कर भी नजर अंदाज करते है.
Whatsapp पर फॉलो करें Bhartiya basti का चैनल : Bhartiya Basti WhatsApp Channel follow करें यहां https://whatsapp.com/channel/0029Va9BmP3FCCoa6ttkit1r
खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री के आने की आहट से जिस तरह से तेजी से काम कर एक तरफ की सड़क को चमका दिया गया है. उससे सब्जी मण्डी से लेकर रेलवे स्टेशन तक के व्यवसायी, घर वाले अपने भाग्य को कोस रहे है.
रेलवे स्टेशन के पास चाय पान की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले दुर्गा प्रसाद कहते हैं की सड़क खराब होने से यहां कोई नहीं रूकता. जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. यही हाल सब्जी मण्डी के आगे दुकानदारों का है. सड़क खराब होने से उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग द्वारा कहना है की उक्त सड़क को बनने के लिए फाइल शासन को भेज दी गई है. स्वीकृत होते ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. अभी मुख्यमंत्री के आने की वजह से दक्षिण दरवाजा से लेकर सब्जी मण्डी तक की सड़क बनाई जा रही है.
On