CBSE Board Result 2023 Toppers List: सीबीएसई 10वीं,12वीं परीक्षा परिणामों में छात्रों ने बनाये कीर्तिमान, यहां बस्ती के देखें टॉपर्स की लिस्ट

CBSE Board Result 2023 Toppers List: CBSE बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही स्कूल कालेजों में रौनक बढ गई. शिक्षकों ने छात्रों का उत्साह बढाया. CBSE बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित जीवीएम कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में बस्ती का नाम रोशन किया है जीवीएम कान्वेंट स्कूल द्वारा हाईस्कूल इंटरमीडिएट में सभी बच्चों ने सफलता की सीढ़ी पार कर लिया लिया है. हाईस्कूल परीक्षा में छात्र निधि सुमन 483/500 (96.6 प्रतिशत) , अंशिका सिंह 478/500 (95.प्रतिशत) सिया तिवारी 477/500 (95.4%) जानवी श्रीवास्तव 469/500 (93.8%) रोमन हुसैन 456/500 (91.2 प्रतिशत)) आदि ने हाईस्कूल में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र अयाज मसूद 440/500 ( 88प्रतिशत)) स्पर्श पटेल 438/500 (87.6%) मोहम्मद असीम अजीज 426ध्500 (85प्रतिशत)) अनुज पाल 398/500 (79.6 प्रतिशत)) हर्षित सोनी 380/500 (76.0%) आदि मैं अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया. इंटरमीडिएट में छात्र छात्राओं ने बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
मैथ , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान , विषय में छात्र , छात्राओं का प्राप्तांक काफी अच्छा है . जिसमें विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह मैथ मैं 100 में 100 पूर्णांक लाया और निधि सुमन आईटी में 100 में 100 पूर्णांक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.
Read Below Advertisement
विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, अनिल मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, मेराज अहमद, राकेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, विद्यालय के समस्त शिक्षक गणों ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की .
इसी कड़ी में अपराइज टयुटोरियल्स के छात्र-छात्राओं ने सफलता का कीर्तिमान बनाया. सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर निदेशक और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया.
निदेशक अरूण कुमार, ऋषभ राज और विवेक वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में रजनीश वर्मा 93 प्रतिशत, हार्दिक सिंह 91, धैर्य जायसवाल रूचि यादव 90, अक्षत श्रीवास्तव 88, अमित कुमार श्रीवास्तव और प्रखर वत्स ओझा को 87 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये.
इण्टर मीडिएट में रितेश 94 प्रतिशत, सोनामिका चौधरी 89, अनामिका 85, देवांश सिंह 84, आदर्श शुक्ला 81, खुशी वर्मा और प्रियांशुनाथ त्रिपाठी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये.
सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0 चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मंयक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव आदि शामिल रहे . छात्रों की सफलता पर अपराईज परिवार के प्रधानाचार्य सतिराम, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, अनीता चौधरी, लक्ष्मी पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, स्वदेष ़ि़त्रपाठी, त्रिपुंज्य पाण्डेय, जगदीष प्रसाद श्रीवास्तव, अहमदुल्लाह सिद्वीकी, सिमरन वरनवाल, मनीष कुमार श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय कुमार, छोटू, अभिषेक आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया.
दी सिटी मांटेसरी स्कूल बस्ती के CBSE बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने शुभकामनाएं दी. कक्षा 12 में उच्चतम अंक पाने वाले बच्चों में प्रज्ञा शेखर सोनी 95%, देवेंद्र 94.16%, आस्था श्रीवास्तव 92%,, हिमांशू जायसवाल90%, श्रद्धा कसौधन 89%, सृजन खरे 88.6%,मुबाशिरा 84.2%,अभिषेक त्रिपाठी 83%,ऐश्वर्या बहादुर पाल82%, अपूर्व विक्रम 81.9:,प्राची श्रीवास्तव 81%,गरिमा यादव 79%,सुकृति चंद्र रतन 78% आदि बच्चों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है साथ ही कक्षा दस के बच्चों ने भी अपना पर्चम लहराया कक्षा 10 में कक्षा 10 में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में सबा आफरीन 95%,आभा यादव 92%,अनन्या शुक्ला 90%,सिद्रा फातिमा 90%, अंशिका सिंह 90%आदित्य त्रिपाठी 89%फरीजा मंसूरी 85%आर्यन मिश्रा82%आलोक श्रीवास्तव 79 . 6%शिवाँश त्रिपाठी 75.6 आदि बच्चों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है विधालय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया.
CBSE के कक्षा 10वी एवं 12वीं के घोषित हुए परीक्षा परिणामों मे सीडीए एकेडमी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया. जिसमें 12वीं के राहुल प्रजापति 94.2%, अब्दुल जैद बारी 93%,अनमोल रतन श्रीवास्तव 91.2%, देविशा राज श्रीवास्तव 89%, अन्नू शुक्ला 87.8% ,सौरभ यादव 86.6%, सुमित त्रिपाठी 86%, शशांक पाठक86%,तनिष्क चौधरी 85%, रजिया खान 83.2%, अंकित गुप्ता 83.2%,अंक प्राप्त किया. वही 10 वीं कक्षा के विशेष चौधरी 94.8%, वैष्णवी मिश्रा 94.6%, कार्तिकेय गुप्ता 93%,पीयूष कुमार 92% खुशी अग्रहरि 91.4%, विनीत यादव 90%, अर्शलान खान 90%, आदर्श चौधरी 89%, मुस्कान चौधरी 89%, पीयूष 89% अंक प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अरुणा पाल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण रोली शुक्ला, संजय यादव, आशुतोष चौधरी, पंकज द्विवेदी आदि उपस्थित रहे.
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के भैया देवांश शुक्ल ने सर्वाधिक 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की CBSE परीक्षा में 468 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है. रमित पाण्डेय 95.2 प्रतिशत, प्रियांशी श्रीवास्तव 94.60 प्रतिशत, साक्षी 94.40 प्रतिशत, राहुल यादव 94.20 प्रतिशत, आनन्द त्रिपाठी 94.0 प्रतिशत, रौनक पाण्डेय 93.60 प्रतिशत, अमर सिंह 93.40 प्रतिशत, अंकुश चौधरी 93.4 प्रतिशत, सत्यम वर्मा 93.20 प्रतिशत, यशवर्धन पाण्डेय और सौम्या मिश्रा 93.00 प्रतिशत, कशिश वर्मा 92.80 प्रतिशत, वंश वर्मा 92.6 प्रतिशत, आशुतोष और प्रज्ञान मिश्र 92.40 प्रतिशत, हिमांशु वर्मा 92 प्रतिशत, शिवांग मिश्र 91.4 प्रतिशत, अभिनव शर्मा 90.6 प्रतिशत, आयुष्मान पाण्डेय 90.40 और पुष्पिका पटेल ने 90.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. 143 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
इसी प्रकार CBSE के 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम भी आज घोषित हुए, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती की नेहा ने 96.80 प्रतिशत अंक तथा अक्षांश उपाध्याय ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है.
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल गाडिया उपाध्यक्ष अभय पाल, प्रबन्धक डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त, समिति के अन्य सदस्य, एवमं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह सहित सभी आचार्यों ने छात्रों को बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.