Block Pramukh Chunav: दुबौलिया की ब्लॉक प्रमुख के पति को भेजा जेल, रुधौली में पूर्व विधायक समेत 8 पर डकैती का केस दर्ज

बस्ती में Block Pramukh के चुनाव में दुबौलिया और रुधौली की सीट भाजपा हार गई है. दुबौलिया में जहां गीता ने जीत दर्ज की है तो वहीं रुधौली में अनूप के सिर जीत का सेहरा बंधा है.

Block Pramukh Chunav: दुबौलिया की ब्लॉक प्रमुख के पति को भेजा जेल, रुधौली में पूर्व विधायक समेत 8 पर डकैती का केस दर्ज
geeta yadav block pramukh dubaulia basti

दुबौलिया/रुधौली. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में दुबौलिया से नवनिर्वाचित ब्लॉक गीता यादव के पति व सपा नेता तालेवन यादव को पुलिस ने शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया. कलेक्ट्रेट में गीता यादव के प्रमाणपत्र लेने के बाद कोतवाली पुलिस तालेवन यादव को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई. बताया गया कि नामांकन के दिन हुए बवाल के संबंध में पूछताछ की जानी है. अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि तालेवन यादव समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज है, जिसमें विवेचना आरंभ हो गई है.

उधर रुधौली पुलिस ने पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह उर्फ बोकू सिंह समेत आठ लोगों पर लूटपाट और अन्य आरोपों में अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज किए हैं. दोनों मुकदमों में उनके बेटे पुष्कर आदित्य सिंह तथा अन्य को भी नामजद किया गया है. थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह निवासी सगरा थाना सोनहा ने तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने लिखा है कि आठ जुलाई को रुधौली के अठदमा पुल के पास जमीन रजिस्टर्ड सेल एग्रीमेंट कराए जाने को लेकर विवाद हो गया.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: बस्ती से पंजाब को मदद का हाथ: पेड़ वाले बाबा ने भेजी 50 मच्छरदानी

उसमें रुधौली थाना क्षेत्र के अठदमा निवासी पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह उर्फ बोकू सिंह, उनके बेटे पुष्करादित्य सिंह, रुधौली कस्बा निवासी विपिन तथा चार अन्य अज्ञात लोगों ने दो नाली बंदूक सटाकर बैग में रखे 63 हजार रुपये छीन लिए और जान-माल की धमकी दी. दूसरी तहरीर रुधौली थाना क्षेत्र के धन्सा निवासी भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में आठ जुलाई की शाम कैड़ियहवा के पास पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह उर्फ बोकू सिंह समेत आठ लोगों ने रायफल से फायर कर उनकी अटैची में रखे 1.76 लाख रुपये छीन लिए.

यह भी पढ़ें: बस्ती में फ्री मेडिकल कैम्प: डॉ. राजन शुक्ला के नेतृत्व में 350 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज और परामर्श

पुलिस ने पूर्व विधायक, उनके बेटे के अलावा रवि सिंह निवासी मुड़ियार, विपिन पांडेय निवासी रुधौली, मजीद निवासी हनुमानगंज और तीन अन्य अज्ञात पर डकैती आदि का केस दर्ज किया है. दूसरी ओर पूर्व विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है.

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan एशिया कप 2025: बस्ती में विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताई नाराजगी!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti