Basti बीजेपी के पूर्व चीफ महेश शुक्ला को योगी सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, हुआ ये अहम फैसला
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग में महेश शुक्ला को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह को भी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार झांसी निवासी श्याम बिहारी गुप्ता को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
साथ ही मुरादाबाद के दीपक गोयल, महोबा के राजेश सिंह सेंगर और फिरोजाबाद के रमाकांत उपाध्याय को सदस्य नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वलमहेश शुक्ला ने साल 2019 की दिसंबर से साल 2023 सितंबर तक बस्ती में बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.
ताजा खबरें
About The Author
“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है