हर्रैया ब्लॉक में बाल वाटिका को लेकर बड़ी पहल, ‘हमारा आंगन–हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन
आंगनबाड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय के समन्वय से संचालित बाल वाटिका छोटे बच्चों के समग्र विकास हेतु अत्यंत प्रभावी है।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि बाल वाटिका के प्रभावी संचालन हेतु कार्य योजना का निर्माण कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वांडर बाक्स तथा अन्य सामग्रियों सहित खेल के समानों का समुचित प्रयोग किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री शीला सिंह तथा अनीता ने बच्चों को अंक ज्ञान के सरल तरीके सुझाए।
एआरपी संतोष शुक्ल तथा मनोज मिश्रए शिक्षक संकुल योगेश सिंहए सुपरवाइजर नीता वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रत्येक न्याय पंचायत के पांच निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें: बस्ती में किसानों की 8 सूत्रीय मांगें, भाकियू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनीइस अवसर पर राजकुमार तिवारीए प्रमोद कुमार तिवारीए विकास पाण्डेयए विपिन शुक्लाए भारती शुक्लाए अखिलेश सिंहए लवकुश त्रिपाठीए पीयूष मिश्रएअशोक वर्माए इश्तियाक अहमदए सूर्य प्रकाश सिंहए अरुण कुमार शुक्लए गुलाम अशरफए विश्वजीत गुप्ताए श्रवण कुमार मिश्रए बालकृष्ण मिश्रए राम भवनए छोटेलालएहरि सिंहए मनोज उपाध्याय एजगदम्बा प्रसाद द्विवेदीए विवेक कांत पांडेयए नईमुद्दीनए आनंद कुमारए मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है