बस्ती में किसानों की 8 सूत्रीय मांगें, भाकियू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
Leading Hindi News Website
On
डीएम को सौंपे पत्र में माह के तृतीय बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस आयोजित कराने, गोविन्दनगर शुगर फैक्ट्री पर किसानों का बकाया भुगतान कराने, अठदमा चीनी मिल से नियमानुसार किसानों का बकाया भुगतान कराने, जंगली जानवरों से फसलों का बचाव कराने, मुआवजा दिलाने, वैध पशु बाजार उपलब्ध कराने, शिक्षको से केवल शिक्षा का कार्य कराये जाने, बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के जसईपुर गांव में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव प्रसाद पाठक ‘हंसराज’ के उपेक्षित प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण कराये जाने, ओडवारा रेलवे लाइन का बैरीकेटिंग हटाये जाने आदि की मांग शामिल है.
ज्ञापन देने के बाद भाकियू के पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, पूर्वान्चल उपाध्यक्ष शोभाराम ठाकुर, डा. आर.पी. चौधरी, जयराम चौधरी आदि, रामचन्द्र सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया है. समुचित समाधान न हुआ तो भाकियू आन्दोलन को बाध्य होगी. इस मौके पर मुख्य रूप से विनय चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, जगदम्बा प्रसाद, तिलकराम, गंगाराम, ब्रम्हदेव चौधरी, आज्ञाराम, रमेश चन्द्र आदि शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है