Bhartiya Basti Sthapna Diwas पर विशेष लेख: 46वें वर्ष में भारतीय बस्ती, पाठकों का भरोसा हमारी शक्ति

भारतीय बस्ती स्थापना दिवस

Bhartiya Basti Sthapna Diwas पर विशेष लेख: 46वें वर्ष में भारतीय बस्ती, पाठकों का भरोसा हमारी शक्ति
bhartiya basti sthapna diwas 2024 dinesh chandra pandeynews

-दिनेश चंद्र पांडेय
भारतीय बस्ती की प्रकाशन यात्रा पाठकों के विश्वास से अनवरत जारी है. ’’इस पथ का उद्देश्य नही है, श्रांत भवन में टिक रहना किन्तु पहुंचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नहीं’’ बाबू जय शंशंकर प्रसाद की इन्हीं पंक्तियों को आदर्श मान कर ‘भारतीय बस्ती’ दैनिक का प्रकाशन 44 साल पहले आरम्भ किया गया था.

×
जो आज ‘बस्ती’ और राम जी की नगरी ‘अयोध्या’ से प्रकाशित हो रहा है. बस्ती जैसे पिछड़े कहे जाने वाले बस्ती के लोगो ने ‘भारतीय बस्ती’ के प्रति सदा बड़ा दिल दिखाया. आम जनमानस ने इतना विश्वास दिया कि कठिनाइयां कभी हरा नहीं सकीं. यही हाल अयोध्या के लोगो का रहा. बिना पूंजी के आम जनमानस के भरोसे ‘भारतीय बस्ती’ अपने प्रकाशन के 45 वें वर्श में प्रवेश करने जा रहा हैं. हमारे साथियांे ने इसे अखबार नहीं अपने मानस का द्वार समझा और लगे रहे इस लम्बी यात्रा को जीवंत बनाये रखने में.

वेडेल फिलिप्स के इस विचार को सदा आत्मसात किया और उनका यह ध्येय वाक्य ‘‘भारतीय बस्ती’’ के सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित कर उसे पूरा करने का संकल्प लेते है. ‘‘हम समाचार पत्र प्रकाशित करते हैं तो इस बात की परवाह नही करते कि कौन धर्म का नियामक है और कानून का निर्माता.’’ ‘‘भय काहू को देत ना,ना भय मानत आन’’. ना डरे ना डराया. चलते रहे आम आदमी के विश्वास के सहारे अपने लक्ष्य की ओर.

हमें पता है कि पत्रकारिता अनन्त प्रक्रिया का हिस्सा है. हम नित्य अपनी मंजिल की ओर आगे बढने का प्रयास करते रहते है. ‘‘मंजिल मिले,मिले, ना मिले इसका गम नहीं मंजिल की जुस्तजू में मेरा कारवां तो है.’’ जन कवि बाल सोम गौतम की ये पंक्तियां  मंत्र की तरह जपते रहते हैं. ‘‘ सीधा साधा सच्चा लिख,जो भी लिख पर पक्का लिख,मत लिख इनके उनके जैसा केवल अपने जैसा लिख.’’ ‘भारतीय बस्ती’ ने अपना रास्ता स्वयं बनाया और चलते जा रहे हैं उसी रास्ते पर.

बस्ती के पहले दैनिक ‘ग्रामदूत’ के सम्पादक बाबू गिरिजेश बहादुर सिंह राठौर ने धर्मशाला के कमरे से एक ताव कागज और एक पेंसिल की पूंजी लेकर ग्रामदूत दैनिक का प्रकाशन किया. इस संकल्प ने हमारे लिये मार्गदर्शन का काम किया और बल देकर चेताया कि पूंजी के बिना भी दैनिक अखबार का प्रकाशन किया जा सकता है. अपने पथ पर चलते गये और जन विश्वास की पूंजी के सहारे बढ़ते जा रहे है आगे ही आगे.

आज जब देश का कोई हिन्दी दैनिक सौ साल की यात्रा भी पूरी नही कर पाया. वाराणसी के ‘आज’ ने जोड़ बटोर कर सौ साल पूरा किया तब बस्ती जैसे पिछडे कहे जाने वाले स्थान से दैनिक के प्रकाशन की आधी सदी की विश्वसनीय यात्रा को हम नही आम आदमी आंक रहा है. इसे ही हम रोज प्रति का अपना मंजिल समझ कर पत्रकारिता को शिरोधार्य किये हुए हैं और आगे चलते ही रहेंगे. वैसे अखबार का जिसने एक अंक भी प्रकाशित किया वह हमारे लिये प्रेरणा का स्रोत हैं.

प्रदीप और उनके साथियों के क्रियाशील नेतृत्व में ‘भारतीय बस्ती’ प्रकाशन समूह के अखबार,वेबसाइट, ‘‘आवाज भारती’’ नेटवर्क का नया स्वरुप जन विश्वास के भरोसे अग्रसर है. आप का प्यार, दुलार और विश्वास ही हमारा सम्बल है. अब दूसरी तीसरी पीढ़ी और उनके साथियों ने जन विश्वास के भरोसे आगे कदम बढ़ाया है.

कहना ही पड़ता है. ‘‘क्या दिया नहीं जन विश्वास ने हमें,क्या लिखा नहीं मेरे नाम से,हम फिदा हैं तेरे दुलार पर,कि जग लिख दिया हमरे नाम पर.’’ और अब पैंतालिसवें वर्ष के लिये यही कहना है- ‘‘ऐ जनम साथियों, ऐ करम साथियों. लो संभालो तू अपने ये साजो गजल. मेरे नगमों को अब नीद आने लगी’’. फिर भी अंतिम सांस तक ‘‘भारतीय बस्ती’’ के लिये ही जीना है. हार नहीं मानूंगा. काल के कपाल पर लिखूंग, मिटाऊंगा,आप को सुनाऊंगा, आप को दिखाऊंगा, ‘‘भारतीय बस्ती’’ पढाऊंगा.

-मुख्य सम्पादक
दिनेश चंद्र पांडेय

On

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश में 22 हजार वर्ग किलोमीटर का बनेगा नया प्राधिकरण, यह 7 जिले होंगे शामिल
यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो
यूपी में 4 फिट ऊंचा बना दिया रामवन गमन पथ, इन 12 गाँव वालों की बढी परेशानी
यूपी में इन कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा भत्ता, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत
बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग
2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, इन चीजों पर हो सकता है फोकस
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर
2025 में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत !, देंखे स्टॉपेज और क्या मिलेंगी सुविधा