दैनिक भारतीय बस्ती का 47वां स्थापना दिवस, संस्थापक स्व. दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी
भारतीय बस्ती का स्थापना दिवस

महात्मा बुद्ध, संत कबीर और भगवान श्रीराम की पुण्य भूमि तथा स्थली को अपने में संजोये बस्ती एवं अयोध्या मण्डल मुख्यालय से एक साथ प्रकाशित "भारतीय बस्ती" दैनिक 20 जुलाई 2025 को अपने प्रकाशन के 46 वर्ष पूरे कर 47वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.
इस अवसर पर 20 जुलाई 2025, दिन-रविवार को दिन में 11:00 बजे से "पूर्वांचल की पत्रकारिता में पं0 दिनेश चन्द्र पाण्डेय का योगदान" विषयक संगोष्ठी का आयोजन प्रेस क्लब बस्ती में किया गया है. पत्रकारिता के क्षेत्र में "हरिश्चन्द्र अग्रवाल स्मृति सम्मान" की कड़ी में चयनित पत्रकारों, समाजसेवियों और प्रेस छायाकार स्व0 मोहम्मद इब्राहिम की स्मृति में कर्मयोगियों और स्व0 हीरालाल गुप्ता ‘पूर्व विज्ञापनाध्यक्ष स्थानक शाखा शिक्षार्थ किसान पी0जी0 कालेज, बस्ती’ की स्मृति में शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं.
प्रदीप चन्द्र पाण्डेय
(संयुक्त सम्पादक)
दैनिक भारतीय बस्ती
मोबाइल: 9336715406
वागार्थ सांस्कृत्यायन
(सम्पादक)
bhartiyabasti.com
मो.: 8707082017
ताजा खबरें
About The Author
