कार्यकर्ता एकजुट होकर सपा की सरकार बनाने में जुटे - विपिन शुक्ल
सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में निशाने पर रही भाजपा

बस्ती . रविवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विपिन कुमार शुक्ल ने कहा भाजपा चाहे जितना जुल्म करे और जोर लगा ले, प्रदेश में सपा सरकार बनाने जा रही है.
सपा नेता विपिन शुक्ल ने कहा कि भाजपा ने विकास के मोर्चे पर प्रदेश को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जुमलेबाजों की सरकार से जनता परेशान है. भाजपा ने नौजवानों के साथ धोखाधड़ी की है. नौकरी के नाम पर हाथ में कटोरा देने का काम किया है. उन्होंने सपा सरकार में हुए विकास को भी गिनाया. कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें.
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता अहद भाई और संचालन कुलदीप श्रीवास्तव ने किया. मुख्य रूप से अमित पाठक, राजेश कुमार सीबू, लवकुश यादव, आलोक यादव, अनामुल्ला, दिनेश त्रिपाठी, आलोक पाठक, दिनेश त्रिपाठी, अब्दुल्ला, मोनू, प्रियांक शुक्ला के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे.