Basti Politics: सपा ने सभी सेक्टरों पर आयोजित किया जन पंचायत
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के सभी सेक्टरांे पर जन पंचायत का आयोजन किया गया. यह जानकारी देते हुये पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी ने बताया कि सभी विधानसभाध्यक्षों की देख रेख में आयोजित जन पंचायत में समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये जनहित के कार्यो की जानकारी दी गई.
जन पंचायत में यह भी बताया गया कि भाजपा की सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी समाज के सभी वर्ग बेहाल हैं, मंहगाई चरम पर है और थाना, तहसील, सरकारी अस्पतालों में गरीबों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी ने बताया कि सेक्टर प्रभारी जन पंचायत के गतिविधियोें की जानकारी पार्टी अध्यक्ष को सौंपेंगे और जो समस्यायें सामने आयेंगी उस पर पार्टी विचार कर संघर्ष की रणनीति बनायेगी.
On