Basti Police News: शराब लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश समेत 1 सिपाही घायल

Basti Police News: शराब लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश समेत 1 सिपाही घायल
basti encounter news

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में जिले की  एंटी नारकोटिक्स और  लालगंज पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी. बताया गया कि इस मुठभेड़ में एक सिपाही समेत 2 बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों पर एक देसी शराब की दुकान लूटने का भी आरोप है.  मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में बदमाश चंदन निषाद और दीपक चौधरी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए. वहीं बदमाशों की ओर से फायरिंग सिपाही रमेश गुप्ता घायल हो गए. उनके हाथ में गोली लगी.

सिपाही रमेश और बदमाशों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती  कराया गया. बदमाशो पर महसो में देसी शराब की दुकान लूटने आरोप है. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकड़डाड और भवानीपुर के पास हुई बदमाशों से मुठभेड़ हुई.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

इस मुठभेड़ में SO लालगंज रोहित उपाध्याय, एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह और गजेंद्र सिंह रहे शामिल. एंटी नारकोटिक्स टीम के महेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सर्वेश नायक, आदित्य पांडेय, राम सुरेश यादव, महेंद्र यादव, देवेंद्र निषाद भी इस एनकाउंटर में शामिल थे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti