Basti Panchayat Chunav Result: बस्ती में पंचायत उपचुनाव का आया परिणाम, यहां देखें रिजल्ट

Basti Panchayat Chunav Result: बस्ती में पंचायत उपचुनाव का आया परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
Basti Reservation List Basti Panchayat Chunav

बस्ती.  उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में पंचायत उप चुनाव में 3 ग्राम प्रधान, 2 बीडीसी के साथ 261 ग्राम पंचायत सदस्यों के सिर जीत का सेहरा सजा. इसके साथ ही जिले के 570 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो गया है. जिले के 14 ब्लॉक मुख्यालयों पर सोमवार को 266 पदों के लिए हुए मतदान की गणना हुई. बस्ती सदर ब्लॉक के परसांव में हुए प्रधान पद के उप चुनाव में प्रभावती देवी ने निकटतम प्रत्याशी रामशंकर को 111 मतों के अंतर से हराते हुए चुनाव जीत लिया. विकास खंड रामनगर के बेलगड़ी में दिनेश कुमार व परसुरामपुर ब्लॉक के रानीपुर में लक्ष्मी नारायण ने जीत हासिल किया. रानीपुर में ग्राम प्रधान के लिए 1117 मत पड़े थे. इसमें से लक्ष्मी नारायण सिंह को 558 तथा निकटतम उम्मीदवार अंजलि सिंह को 530 वोट मिले. 28 मत अधिक पाकर लक्ष्मी नारायण सिंह ने चुनाव जीत लिया.

सल्टौआ गोपालपुर के बंजरिया में हुए उपचुनाव में माया देवी को जीत हासिल हुई. विकास खंड परसुरामपुर के लक्षिमनपुर में ज्योति सिंह ने 653 मत पाकर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कलावती 524 को हराया. 128 मतों के अंतर से ज्योति सिंह को जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़ें: बस्ती में जमीन पर जबरिया कब्जे का आरोप, उच्चाधिकारियोें से लगाया न्याय की गुहार

वहीं गौर ब्लॉक की आठ ग्राम पंचायतों के 18 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की मतगणना सोमवार को ब्लॉक परिसर में दो काउंटरों पर हुई. करनपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दो में दो प्रत्याशियों को 65-65 मत मिलने से यहां सिक्का उछाल कर जीत का फैसला किया गया. इसमें हसीना बानो ने बाजी मार ली. प्रतिद्वंदी शाहना खातुन को निराशा हाथ लगी. ग्राम पंचायत बभनगावा कला से कुसुम, बंसीलाल, रामनरेश, सरोजिनी, ग्राम पंचायत बुढौवा से सरिता वर्मा, ग्राम पंचायत पतिला से विनीता, तेनुईचेत सिंह से मीना, ग्राम पंचायत गयाजीतपुर से रामतीरथ, पूजा ,प्रदीप कुमार, बैदोलिया अजायब से जगदीश, विचित्रमणि, करनपुर से कलीमुल्लाह ,नूरजहां ,इरशाद अहमद ,हसीना बानो और परसागना से विजय कुमार पांडे, कृष्ण कुमार वर्मा ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: आंखो के इलाज के लिये उम्मीद बनकर उभरा बस्ती का अयोध्या आई हॉस्पिटल

26 वार्डों में चुने गए ग्राम पंचायत सदस्य
सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक के कुल 26 वार्डों मे ग्राम पंचायत सदस्यों का की मतगणना संपन्न हुई. ग्राम पंचायत ऊंजी, गोविदपारा, सिकटिहवा, देवारागंगवरार,सरैया बक्सी,डिगरापुर मुस्तहकम, नान्देकुंआ के विभिन्न वार्ड की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई. विजयी प्रत्याशियों को आरओ संजय शर्मा ने प्रमाण पत्र दिया. सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मय फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद रहे. 11 वार्डों के लिए चुने गए ग्राम पंचायत सदस्य बनकटी विकास खंड के चार ग्राम पंचायतों खड़ौहा, सिकरा खुर्द,परासी व देवमी के कुल 11 वार्डों में पंचायत उपचुनाव शांति पूर्वक हो गया. खड़ौहा के कुल आठ वार्डों से वार्ड एक में नीतू उपाध्याय, वार्ड दो में शैलेश उपाध्याय,वार्ड तीन में मीना देवी, वार्ड चार में रामबरन, वार्ड छह में रवि, वार्ड सात में ओरीलाल, वार्ड नंबर आठ में मुक्तिनाथ, वार्ड नौ में गायत्री को जीत हासिल हुई . वहीं सिकराखुर्द अजय विश्वकर्मा, देवमी से रामसूरत व परासी ग्राम पंचायत रमाकांत विजयी हुए. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में किन्नरों के इशारे पर युवक पर जान लेवा हमले का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

लाटरी के जरिये हुआ फातिमा का चुनाव
बहादुरपुर विकास क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में 22 वार्डों के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना सोमवार को ब्लाक मुख्यालय बहादुरपुर में हुई. निर्वाचन अधिकारी उदय प्रकाश पासवान ने बताया के ग्राम पंचायत कूढ़ा पट्टी दरियांव के वार्ड नंबर आठ में मतगणना के बाद फातिमा तथा जैनब खातून को 49-49 मत मिले. लाटरी के द्वारा फातिमा का चुनाव हुआ, जबकि इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर तीन से राम बहोर, चार से शिवदास, पांच से सोहरा, छह से रंजीत कुमार, सात से रामशंकर यादव, 13 से अनिल कुमार चुने गए. ग्राम पंचायत हथिया के वार्ड एक से नीतू, तीन आशाराम, चार से रामप्रकाश, पांच से संगीता निर्वाचित हुई. ग्राम पंचायत अठदमा के वार्ड नंबर एक से रुद्रनारायन, दो बुधिराम, तीन से उर्मिला, पांच से नंदिनी, ग्राम पंचायत कोड़र के वार्ड नंबर एक से मोहम्मद इरशाद, तीन से शाहजहां, चार से साबिर अली, ग्राम पंचायत दौलतचक के वार्ड तीन से नाजिमा, 10 से सुजीत तथा ग्राम पंचायत केंवचा के वार्ड 11 से त्रिलोकी विजयी हुए. 

यह भी पढ़ें: यूपी में डीजल और पेट्रोल के कीमत में उत्तार चढ़ाव, जाने अपने जिले का हाल

रुधौली के ग्राम पंचायत सदस्यों का परिणाम घोषित
विकास क्षेत्र रुधौली के नकहा में ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक में भानुप्रताप, वार्ड नंबर तीन में अमरनाथ, वार्ड नंबर चार में शीला, वार्ड नंबर पांच में महेंद्र कुमार, वार्ड नंबर सात में मेहरून्निशा, वार्ड नंबर आठ में सैदा खातून, वार्ड नंबर नौ में अमीरुन्निशा, वहीं बारीजोत के वार्ड नंबर तीन में धनीराम, वार्ड नंबर छह में रामसमुझ, वार्ड नंबर सात में भानमती, वार्ड नंबर आठ में रंगीला देवी, वार्ड नंबर 10 में सरिता, वार्ड नंबर 11 माया देवी, वार्ड नंबर 12 भानमती, वार्ड नंबर 13 में समीम, भितेहरा में वार्ड नंबर सात में गुजराती, वार्ड नंबर आठ में अंजली ,वार्ड नंबर नौ में विजय शंकर, वार्ड नंबर 10 में उषा देवी, वार्ड नंबर 11 में इंद्रावती आदि को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पुलिस का रिस्पॉंस टाइम बढ़ा, मिली यह रैंकिंग

यह भी पढ़ें: बस्ती पंचायत चुनाव के बाद अब भाजपा में आने की मची होड़, असली कार्यकर्ता दिख रहे परेशान

यहां देखें परिणाम
विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर के वार्ड संख्या 54 से बंजरिया से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में माया चौधरी ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुर्गावती को 58 वोटों से हराया. केवटाखोर के ग्राम प्रधान की बहू माया देवी को 541 मत मिले, जबकि पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद की पत्नी दुर्गावती को 483 मतों से संतोष करना पड़ा. यह सीट नवनिर्वाचित महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के निधन से खाली हुई थी.

भानपुर स्थित बड़ोखर ग्राम पंचायत में मीना देवी, रामसेवक, कनिकराम, अब्दुल रहमान, मोल्हू, चन्द्रावती, अनीता, मैन्नुनिंशा, अब्दुल खालिद, ग्राम पंचायत दरियापुर जंगल में विजय कुमार, जगदीश, लक्ष्मी देवी, मैलानी साहब वाजिद से जगवती, चन्द्र प्रकाश व जुगानू को जीत मिली. सल्टौआ संवाद के अनुसार ग्राम पचांयत सिसवा बरुआर गीता देवी, मीना देवी, इन्द्रावती, अजीत कुमार, दीपमाला, ग्राम पंचायत बेलवाडांड़ से संजय कुमार निर्वाचित हुए.

मानिकचंद  में ग्राम पंचायत पुर्सिया अर्चना सिंह, संतोष सिंह, पिपराचन्द्रपति मिशलावती, दीपक मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार, डिम्पल मिश्रा, सुमित्रा देवी, छपिया मंझरिया से नीरज, किरन, भीटा रामसेन से संतोष कुमार, दिनेश कुमार, मंजू देवी, ब्रजभूषण, रमेश चन्द्र, हरिशचन्द्र, घनश्याम, हलीमुनिंशा को जीत मिली. वाल्टरगंज संवाद के अनुसार सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत श्रीपालपुर से सीता चौधरी व पूनम चौधरी को जीत मिली.

कप्तानगंज में ग्राम पंचायत पगारे से दुर्गावती देवी, सत्यभामा श्रीवास्तवा, रवि यादव, मनोज यादव, जगपती यादव व अमरुल्लाह, बसंतपुर से राजेश्वरी, फूलमती, विजय कुमार, महुआ लखपुर से प्रमात्मा प्रसाद, बरहटा से अनीता देवी को जीत मिली. बनकटी संवाद के अनुसार खड़ौहा से नीतू उपाध्याय, शैलेश उपाध्याय, मीना देवी, राम बरन, रवि, ओरी लाल, मुक्तनाथ, गायत्री, सिकरा खुर्द से अजय विश्वकर्मा, देवमी से रामसूरत शुक्ल, परासी से रमाकांत को जीत मिली. दुबौलिया संवाद के ग्राम पंचायत नान्देकुंआ के वार्ड संख्या 122 के प्रत्याशियों रामलौट और शकुंतला को 40-40 वोट मिले तो आरओ संजय शर्मा ने लाटरी कराई जिसमें रामलौट विजयी हुए.

On

ताजा खबरें

यूपी में अगले इतने दिनों तक होगी बारिश गिरेगी बिजली
यूपी में वरासत मामलों को लेकर सीएम योगी एक्शन में, अधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी के इस जिले में पुलिस का रिस्पॉंस टाइम बढ़ा, मिली यह रैंकिंग
यूपी के इस जिले में बन रहा फोरलेन और सिक्स-लेन, जल्द पूरा होगा काम
यूपी में इन जिलो के बिजली कर्मचारियों का वेतन रुका
बस्ती में किन्नरों के इशारे पर युवक पर जान लेवा हमले का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती में जमीन पर जबरिया कब्जे का आरोप, उच्चाधिकारियोें से लगाया न्याय की गुहार
यूपी में इस बस अड्डे के निर्माण में तेजी, 2 साल में काम होगा पूरा
यूपी में 400 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
आंखो के इलाज के लिये उम्मीद बनकर उभरा बस्ती का अयोध्या आई हॉस्पिटल