Basti Panchayat Chunav: तीन ब्लॉकों के 123 प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ
जिले के तीन ब्लाकों के 123 नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ के लिए करना होगा अभी इंतजार करना

बस्ती. जिले के तीन ब्लाकों के 123 नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. इनमें गौर ब्लाक के 62, साऊंघाट के 37 तो रुधौली के 24 प्रधान शामिल हैं. यह समस्या ग्राम पंचायत सदस्यों का पद रिक्त होने के कारण आई है. गौर विकास खंड के 108 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष महज 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य 25 या 26 मई को शपथ ग्रहण कर सकेंगे. 108 ग्राम पंचायतों के लिए 1272 ग्राम सदस्यों का चुनाव होना था, पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में का ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए लोगों ने रुचि नहीं दिखाई जिसके चलते 62 ग्राम पंचायतें असंगठित रह गईं. इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ ग्रहण करने के लिए और भी इंतजार करना होगा.
गौर ब्लाक के जिन 46 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी. उनमें भरवलिया, रघुनाथपुर, मदनपुरा, बैदोलिया, डमरूआ जंगल, सिकटा, मझौवा चौधरी, पैकोलिया मुस्लिम, तेनुआ, मुडिलवा, हरदी, पकड़ी जप्ती, कुनगाई बुजुर्ग, मिरवापुर, पतिला, लोढवा, एकटेकवा, कलिगढा, असनहरा, पेड़रिया, रामापुर, गिधनी, बुढौवा, छितहा, डेंगरहा, किशुनपुर, रानीपुर बाबू, इटबहरा, परासडीह, सुमही, बभंगावा खुर्द, तरैनी, पैनी जप्ती, कठौतिया सांवडीह, पैकोलिया पाली, बेनीपुर, गोनहा, केसरई, चकचई, रेवटा हरिशरन शुक्ल, कटया, नवडीहा, बेलवरिया जंगल, आईला कला, बलुआ चौबे, बढ़नी, धाधरिया ग्राम पंचायत शामिल हैं. यह जानकारी खंड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे ने दी.
वहीं साऊंघाट ब्लाक के 87 ग्राम पंचायतों में केवल 50 ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्य शपथ ले पाएंगे. शेष 37 ग्राम पंचायतो में दो तिहाई सदस्यों की संख्या न होने के कारण प्रधान का शपथ ग्रहण नहीं हो पाएगा. एडीओ पंचायत रामचंद्र वर्मा ने बताया कि साऊंघाट के पिपरा चंद्रपति, मरवटिया लोहरौली, अमौली, कठिनौली, पुर्सिया, दरौली, गंधरियाफैज, सरैया, सेमरा, भीटारामसेन, बढ़याराजा, छपिया रघुवंश, परसासूरत, धवरहरा, खम्हरिया, कोड़रा, व्योतहरा, रसूलपुर, ओड़वारा, परसा हज्जाम, हटवा शुक्ल, लोहटी, महसिन, कड़रखास, खझौला, बिल्लौर, परसाजाफ़र, दसौती, मकदा, पटखौली, मचखिरिया, कटया, महुड़र सहित कुल 37 ग्राम पंचायतों में मानक के अनुरूप सदस्यों की संख्या कम है.
Read Below Advertisement
उधर रुधौली के एडीओ पंचायत दयाराम ने बताया कि रुधौली में 75 में केवल 51 ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ ले पाएंगे. शेष 24 ग्राम पंचायतें शपथ ग्रहण से अछूती रहेंगी. इनमें बारीजोत, धंसा, धंसी, नटाईकला, भिटियाकला, जिगिना, कथकपुरवा, गोठवा, कुड़ही, पिपराकला, रायठ, केरौना, नकहा, कोहरा, बरवा, सेहुडाकला, बाघाडीहा, हरैयामिश्र, भितेहरा, ड़ड़वाभैया, पचारीकला, छ्तरिया,चंद्रभानपुर, ड़ड़वा तिवारी शामिल हैं.
