Basti Oxygen Plant News: मेडिकल कॉलेज डीएम सौम्या ने किया निरीक्षण, 28 मई को आएगा जिले में ऑक्सीजन प्लान्ट
Basti Oxygen Plant: 100 बेड को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी

उन्होंने कहा कि सी0एस0आर0 के तहत स्थापित हो रहे यह प्लान्ट 28 मई को यहां आ जायेगा. इसको प्लेटफार्म पर रखने के साथ ही इसको विद्युत कनेक्शन तथा जनरेटर दोनों से जोड़ना होगा. इस समय पर विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अपनी देख-रेख में इसका कनेक्शन करवायेंगे. इसके पहले वार्ड में आक्सीजन आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही मेडिकल कालेज प्रशासन पूरा करा लेगा. उन्होंने कहा कि इससे लगभग 100 बेड को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि सी0एस0आर0 के अन्तर्गत लगभग 165 लीटर तथा 800 लीटर प्रतिमिनट की क्षमता वाला आक्सीजन प्लान्ट भी यहां स्थापित होना है. इसमें से 800 लीटर प्रतिमिनट वाला प्लान्ट अस्पताल के नये भवन के पीछे लगेंगा. इसके भी 31 मई तक आने की संभावना है. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दोनों प्लान्ट के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अभी से पूरी कर ले. अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि यहां स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता 1000 किलोवाट की है. तीनों आक्सीजन प्लान्ट के लिए लगभग 200 किलोवाट पावर की आवश्यकता होगी, जो वर्तमान में स्थापित ट्रांसफार्मर से पूरी हो जायेगी.
जिलाधिकारी ने कैली ओपेक अस्पताल में 50 बेड के बच्चों की चिकित्सा के लिए पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टर, स्टाफ, दवाए, वेन्टीलेटर, आक्सीजन आदि की व्यव्स्था का समीक्षा किया. डॉ0 जीएम शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में 05 बच्चों के डाक्टर है. स्टाफ एंव दवाओ की डिमाण्ड तैयार की जा रही है, जो शासन से प्राप्त की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर स्टाफ अन्य अस्पतालों से यहां पर सम्बद्ध कराया जायेंगा. जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त के अलावा जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रतिमिनट तथा हर्रैया महिला अस्पताल में 500 लीटर प्रतिमिनट की क्षमता का 2 आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की जायेगी. इस दौरान सीएमएस डॉ0 सोमेश श्रीवास्तव, डॉ0 जीएम शुक्ला, अर्थ एवं संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता भी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
