Basti News: भ्रष्टाचार के सवाल को लेकर बस्ती पहुंची ध्यानाकर्षण पद यात्रा का स्वागत
समाजसेवी आर.टी.आई. कार्यकर्ता संजय मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत निर्वाचन 2021 के दौरान नियुक्त प्रशासकों द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में माह मई 2021 ग्राम प्रधानो के निर्वाचित होने और शपथ ग्रहण के मध्य 20 दिनों में लगभग 650 करोड़ रूपये निकाल लिये गये । ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बीतने वाला है किन्तु भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरों टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार न तो जांच करा पायी न ही दोषियों को कोई सजा मिली। इन सवालों को लेकर ध्यानाकर्षण पद यात्रा लगातार जारी है। बताया कि बस्ती जनपद में 6 करोड़ रूपये निकाले गये हैं। वे पूरे आंकड़ों के साथ ध्यानाकर्षण पद यात्रा लेकर निकले हैं जिससे दोषियों को सजा मिले।
ध्यानाकर्षण पद यात्रा का स्वागत करने वालों में लोकजन शक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष सरदार कुलवेन्द्र सिंह, रामजी पाण्डेय, लाडले हैदर रिजी, विष्णु भट्ट, पं. केसरी नरायन त्रिपाठी, सौरभ यादव, पप्पू आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author