Basti News: नगर पंचायत नगर में कान्हा गोशाला का उद्घाटन

Basti News: नगर पंचायत नगर में कान्हा गोशाला का उद्घाटन
Basti News

मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत नगर में  कान्हा गोशाला का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गो पूजा भी हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना तथा अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।


इस अवसर पर महेश शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गो संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे प्रदेश में बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोवंश की सुविधा एवं सहायता के लिए सरकार के साथ ही समाज को भी आगे आना होगा। श्री शुक्ल ने कहा की सनातन धर्म में गौ सेवा एक पुण्य कार्य है ऐसे में लोगों को अपने परिजनों के जन्मदिन एवं पुण्य तिथि जैसे पर्व गौशालाओ में आकर गायों की सेवा करके मनाना चाहिए।


भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि सुंदर गौशाला निर्माण के लिए नगर पंचायत बधाई की पात्र है। इस क्षेत्र के बेसहारा पशु अब संसाधन युक्त गौशाला में विचरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार समाज के हर वर्ग के विकास हेतु तत्पर है। आजादी के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने बेजुबान पशुओं की सुधि लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया। श्रीमती राना ने कहा कि नगर गौशाला में आने वाले सभी निराश्रित गोवंशों की पूरी सेवा की जाएगी। यह गौशाला प्रदेश में एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए ऐसे प्रयास किए जाएंगे ।

Basti News: टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक यह भी पढ़ें: Basti News: टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक


उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर को देश के नक्शे में     उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ न्याय प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अस्त्र स्थल में आने वाले सभी को वंशों की सेवा के लिए लोगों को आगे आने की अपील किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आनन्द सिंह कलहंस, सभासद, लेफ्टिनेंट चंद्र शेखर शुक्ल, प्रेम प्रकाश चौधरी, रण विजय गौतम, सभासद राम सजन यादव, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया ,राजकुमार चौधरी तुलसी राम,अखिलेश यादव,,विजय साहनी, सत्यराम निषाद, विंदूलाल, संदीप कुमार, जगदीश पांडेय, राकेश पाण्डेय,शतीश मिश्र, मोनू पाण्डेय, बिपिन पाण्डे,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Basti News: विकलांगता के क्षेत्र में योगदान के लिये गोपाल कृष्ण अग्रवाल का स्वागत कर बढाया हौसला यह भी पढ़ें: Basti News: विकलांगता के क्षेत्र में योगदान के लिये गोपाल कृष्ण अग्रवाल का स्वागत कर बढाया हौसला

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti