Basti News: जगदीशपुर, पिकौरा न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
पिकौरा न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन उच्च प्राथमिक औरातोन्दा के प्रांगण में ग्राम प्रधान नन्दलाल वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सर्वदेव सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, मंत्री राम प्यारे द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पिपराकाजी के सत्यम प्रथम, पिकौरा के शिवम द्वितीय तथा आमभारी के कयूम तृतीय और बालिका वर्ग में मुइली की शालिनी प्रथम,
आमभारी की नित्या द्वितीय तथा पिकौरा की सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में औंरातोन्दा के आदित्य प्रथम, मुइली के दीपांशु द्वितीय और औंरातोन्दा के जय चौहान तृतीय तथा बालिका वर्ग में औंरातोन्दा की राधा प्रथम, पिकौरा की जानकी द्वितीय और मुइली की सीमा तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में मुसही विजेता और मुइली उपविजेता तथा बालिका वर्ग में पिकौरा विजेता और मुइली उपविजेता रहा।
उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक और बालिका दोनों वर्ग में क्रमशः महादेवा विजेता और औरातोन्दा उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को मेडल और शील्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल अनुदेशक दीपक सिंह, पवन मिश्र, राजकुमार, उत्तम वर्मा, विद्यासागर वर्मा, लालमणि वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, प्रमोद त्रिपाठी, प्रवीण, मेराज, प्रदीप, सत्येन्द्र, मानवेन्द्र प्रताप ने सहयोग किया।
इस अवसर पर एआरपी काशीराम वर्मा, प्रेम सागर, भीमसेन उपाध्याय, नीलम सिंह, मधुलिका, सुमन त्रिपाठी, रिंका गौतम, विमलेंद्र, पीयूष मिश्र, सर्वेश वर्मा, अमित मिश्र, हनुमान वर्मा, महेंद्र वर्मा, बृजेश मिश्र, अविनाश सिंह, विनोद, शशिकांत, विवेकानंद शुक्ल, सिकन्दर, तिलकराम, लक्ष्मणलाल, रामप्रसाद, अजय कुमार, शुभम कुमार, प्रेम पुजारी, सुरेशकुमार, गिरधारीलाल, मंजूरानी, प्रिया चौधरी, अश्वनी पाण्डेय, रामनसीब, सुरेन्द्र, शिव कुमार, विनोद कुमार, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
ताजा खबरें
About The Author


