Basti News: ओमवीर हास्पिटल में आई.वी.एफ. शिविर 23 को
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
यह जानकारी देेते हुये ओमवीर हास्पिटल की चेयरमैन डा. अर्चना चौधरी ने बताया कि यह शिविर ऐसे दम्पत्तियों के लिये बड़ा अवसर है जिनके पास बच्चे नहीं है। कुशल चिकित्सकों के परामर्श और आई.बी.एफ. पद्धति से अब यह संभव है और बांझपन से मुक्ति के साथ ही घरों में बच्चों की किलकारी गूंजेंगी।
डा. अर्चना चौधरी ने बताया कि ओमवीर हास्पिटल ने आयुष्मान भारत की सभी निःशुल्क सुविधा, दूरबीन विधि से आपरेशन की व्यवस्था है। यह आई.वी.एफ. शिविर बच्चा चाहने वाले दम्पत्तियों के लिये वरदान साबित होगा। शिविर में परीक्षण कराने वाली महिलाओं के लिये विशेष छूट की भी व्यवस्था है।
On
Tags: