Basti News: ओमवीर हास्पिटल में आई.वी.एफ. शिविर 23 को

Basti News: ओमवीर हास्पिटल में आई.वी.एफ. शिविर 23 को
basti breaking news basti news

आगामी 23 नवम्बर रविवार को कैली हास्पिटल गेट नम्बर 1 के सामने स्थित ओमवीर हास्पिटल में दिन में 10 बजे से 4 बजे तक शमिष्का आई.वी.एफ. द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देेते हुये ओमवीर हास्पिटल की चेयरमैन डा. अर्चना चौधरी ने बताया कि यह शिविर ऐसे दम्पत्तियों के लिये बड़ा अवसर  है जिनके पास बच्चे नहीं है। कुशल चिकित्सकों के परामर्श और आई.बी.एफ. पद्धति से अब यह संभव है और बांझपन से मुक्ति के साथ ही घरों में बच्चों की किलकारी गूंजेंगी।
 
डा. अर्चना चौधरी ने बताया कि ओमवीर हास्पिटल ने आयुष्मान भारत की सभी निःशुल्क सुविधा, दूरबीन विधि से आपरेशन की व्यवस्था है। यह आई.वी.एफ. शिविर बच्चा चाहने वाले दम्पत्तियों के लिये वरदान साबित होगा। शिविर में परीक्षण कराने वाली महिलाओं के लिये विशेष छूट की भी व्यवस्था है। 
On
Tags:

About The Author