Basti News: विधायक संजय ने किया आवास के लिये भूमि पूजन

Basti News: विधायक संजय ने किया आवास के लिये  भूमि पूजन
sanjay pratap jaisawal

बस्ती.  भारतीय जनता पार्टी के  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत स्वीकृत आवास का नगर पंचायत भानपुर और सोनहा में   विधि  विधान से भूमि पूजन किया . कहा कि प्रदेश सरकार सबको आवास      उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर सक्रिय है. नगर पंचायत भानपुर में 267 लोगों का आवास स्वीकृत होने के साथ ही धन खाते में जा चुका है. लोगों को चाहिये कि वे शीघ्र आवासों का निर्माण करा लें.

कहा कि सबको अपनी छत नसीब हो इस लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं संवेदनशील है और विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पात्रों का आवास स्वीकृत हुआ है.

इस अवसर पर जयेश प्रताप जयसवाल विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा गुड्डू प्रधान उमेश ठाकुर पिंटू यादव उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे. यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti