Basti News: महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में दी जानकारी, चांदनी चौधरी ने किया सेनेटरी पैड का वितरण
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में गुरूवार को चांदनी चौधरी के संयोजन में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं और महिलाओं में सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया.
सामाजिक कार्यकत्री चांदनी चौधरी ने जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलायें अनेक समस्याओं का सामना करती है और स्वच्छता के लिये सेनेटरी पैड तक का प्रयोग नहीं करती. थोड़ी सी सावधानी से अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं का आवाहन किया कि वे केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाये.
कार्यक्रम में श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती सोमा सा गुप्ता, मंजू देवी, फूलमती चौधरी, सुषमा सिंह आदि ने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. मुख्य रूप से नेहा, रीमा, शिखा चौधरी, प्रमिला मौर्या, पूनम त्रिपाठी, चन्द्रावती वर्मा, श्रद्धा देवी, ज्ञानमती, रेखा सिंह, कुसुम सिंह, रागिनी देवी, संगीता देवी, ज्योति चौधरी, माया देवी, गायत्री देवी, इशरावती के साथ ही अनेक महिलायें शामिल रही.
On