विधायक संजय की पहल पर शुरू होगा पाण्डेय बाजार की दो सड़कों का निर्माण
अधिकारियों के साथ वार्ता में हुआ निर्णय

बस्ती. भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रयास से चैनपुरवा से ओवर व्रिज एवं पाण्डेय बाजार चौराहे से पालिटेक्निक चौराहे के दिन बहुरने वाले हैं. गुरूवार को विधायक संजय प्रताप ने अपने आवास पर पी.डब्लू.डी., जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क निर्माण के मामले में विचार विमर्श किया. विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि उक्त दोनों मार्गो को शीघ्र ही बरसात में चलने लायक बना दिया जायेगा और बरसात के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी.
विधायक संजय प्रताप ने उच्चाधिकारियों को बताया कि चैनपुरवा से ओवर व्रिज एवं पाण्डेय बाजार चौराहे से पालिटेक्निक चौराहे के सड़क की स्थिति दयनीय है. बरसात के कारण गड्ढा बन चुकी सड़कों पर आवागमन जान लेवा हो गया है, आये दिन लोग घायल होते हैं, कई वर्षो से इन दोनों सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. वार्ता के दौरान यह निर्णय हुआ कि बरसात में फिलहाल सड़क को चलने योग्य बना दिया जायेगा और बरसात खत्म होते ही निर्माण शुरू करा दिया जायेगा.
-(1).png)
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.