Ram Lala In Ayodhya: श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 4 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन

Ram Lala In Ayodhya: श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 4 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन
basti news in hindi dr vk verma

बस्ती. श्री अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में डा. वी.के. वर्मा एजुकेशनल ग्रुप और पटेल एसएमएच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कॉलेज गोटवा द्वारा चार दिनों तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन पर मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दूबे ने कहा कि यह नेक कार्य है. इससे कई यात्रियोें और स्थानीय नागरिकों को लाभ मिला.

उप जिलाधिकारी गुलाबचन्द्र ने समापन अवसर पर कहा कि बस्ती से अयोध्या तक गोटवा एनएच. हाइवे पर एक मात्र स्वाथ्य शिविर था जहां कड़ाके की ठंड में लोगों का इलाज हुआ. मरवटिया के प्रभारी  चिकित्साधिकारी डा. विनोद कुमार गौतम ने कहा कि यह शिविर सार्थक रहा.

आभार ज्ञापन प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि चार दिनों तक चले  शिविर में एक हजार से अधिक  मरीजों को परीक्षण के साथ ही निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी गई.

यह भी पढ़ें: Basti में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, रंगोली व दीप सजाकर रच दी भव्य छटा

निदेशक डा. आलोक रंजन ने आभार व्यक्त करते हुये बताया कि  यात्रियों को 24 घंटे चिकित्सकीय सेवा  उपलब्ध करायी गई.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

चार दिनांे तक चले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संवालित करने में डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. लालजी यादव, डा. रीतेश चौधरी ने योगदान दिया. इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय मरीजों का भी इलाज किया गया. शिविर को  सम्पन्न कराने में रामपूजन, चन्द्रशेखर, चन्द्रेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, मनीष चौधरी, गोल्डी वर्मा, मनीषा, कविता, शिव प्रसाद, मनोज, सतीश, विनय मौर्य, आनन्द गुप्ता, सतिराम के साथ ही डी.फार्मा, के छात्रों ने  भी योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-अयोध्या समेत 7 शहरों को मिलेगा स्मार्ट गिफ्ट, ₹405 करोड़ की सौगात

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti