जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती . विशाल फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बबिता शुक्ला ‘आचार्य’ ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन देकर सरयू नहर कालोनी रोड़ होते हुये जामडीह शुक्ल, ओपेक चिकित्सालय कैली, डारीडीहा को जोड़ने वाले जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कराने की मांग किया.
ज्ञापन में डा. बबिता शुक्ला ने कहा है कि बरसात के बाद सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने से आवागमन जानलेवा हो गया है. आये दिन दुर्घटनायें होती है, अनेकों बार प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के बावजूद सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है. बड़ी आबादी इससे प्रभावित है. मांग किया कि व्यापक जनहित में सड़क का चौडीकरण एवं गड्ढा मुक्त कराकर समस्या का निराकरण कराया जाय.
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवम मिश्रा, राधेकृष्ण शुक्ल, राजन यादव, विनय पटेल, अमर पाण्डेय, प्रदीप यादव, अमर पाण्डेय, विनय पटेल, अजीत यादव के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे.